तीन दिवसीय गणेश पूजन महोत्सव संपन्न – भारती प्रियदर्शनी
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )-गया नगर बरनवाल महिला समिति द्वारा गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय गणेश पूजन महोत्सव का सफल आयोजन 07 सितम्बर से 09 सितम्बर 2024 तक श्री बरनवाल सेवा सदन गोलपत्थर गयाजी में संम्पन हुआ ।।समिति की सचिव भारती प्रियदर्शिनी ने बताया कि 07 सितम्बर को सुबह में गणेश जी की स्थापना, प्राण प्रतिष्ठा, एवं पूजन साथ ही संध्या में अतिथि कलाकारों द्वारा संगीत भजन कार्यक्रम एवं आरती की गई ।। जिसमे सैकड़ो महिलाएं भक्तिमय गीत पर झूमती नजर आयी ।।
08 सितम्बर 2024 को भी सुबह में गणेश पूजन और संध्या अतिथि कलाकारों द्वारा संगीत भजन की प्रस्तुति की गई और गणपति महाराज को 156 प्रकार का भोग लगाकर प्रसाद वितरण किया गया ।।वहीं 09 सितम्बर 2024 को सुबह में हवन और पूजन कार्यक्रम के उपरांत दोपहर 03 बजे गणपति बप्पा को अश्रुपूर्ण विदाई दी गई ।।लगभग 30 महिलाओं ने सेवा सदन से निकलकर रुक्मिणी तालाब तक का सफर तय किया और प्रतिमा को विसर्जित किया ।।और अंत मे अगले वर्ष जल्दी आने के जयघोष के साथ तीन दिवसीय कार्यक्रम का समापन हो गया ।।इस कार्यक्रम के सफल आयोजन में अध्यक्ष श्री मति संगीता कश्यप,सचिव श्री मति भारती प्रियदर्शनी,
कोषाध्यक्ष श्री मति निक्की बरनवाल, कार्यकारिणी सदस्या नीतू चंद्रा, श्वेता बरनवाल, मधु बरनवाल, अंजलि कुमारी, गीता देवी, अन्नू बरनवाल, मीना देवी, रेखा देवी, पूनम बरनवाल, अंशु बरनवाल सहित सैकड़ों महिलाओं की सराहनीय भूमिका रही ।।