झारखंड विधानसभा चुनाव को लेकर कोडरमा एवं नवादा पुलिस ने की संयुक्त बैठक
संतोष कुमार ।
सतर्कता को लेकर दिए गए आवश्यक निर्देश
आगामी झारखण्ड विधानसभा चुनाव-2024 के मद्देनजर शुक्रवार को सीमावर्ती राज्य बिहार के नवादा जिला के रजौली प्रखंड सभागार में नवादा पुलिस अधीक्षक अम्ब्रिश राहुल एवं कोडरमा पुलिस अधीक्षक अनुदीप सिंह के बीच एक अहम बैठक आहूत की गई।उक्त बैठक में रजौली अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी गुलशन कुमार,कोडरमा अनुमण्डल पुलिस पदाधिकारी जीतबाहन उरांव आदि के द्वारा झारखण्ड विधान सभा चुनाव-2024 शांतिपूर्ण सम्पन्न कराने हेतु अन्तर्राज्यीय चेकपोस्ट एवं अंतरराज्यीय सीमा पर विधि-व्यवस्था संधारण पर चर्चा की गई।इस दौरान एसपी ने सीमा क्षेत्रों में विशेष सावधानी बरतने तथा उन इलाकों में गश्ती तेज करने की बात कही।
उन्होंने कहा कि सीमा क्षेत्रों में पुलिस बल बढ़ाया जाए ताकि अवैध वस्तुओं एवं संदिग्ध लोग सीमा पार न कर सकें।बैठक में विधानसभा आम चुनाव के पूर्व जिले में स्वच्छ,निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण मतदान सम्पन्न कराने के हेतु रजौली सर्किल इंस्पेक्टर मो अब्दुल गफ्फार, रजौली थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार, सिरदला थानाध्यक्ष संजीत कुमार,तिलैया थानाध्यक्ष विनय कुमार,सतगांवा थानाध्यक्ष विजय गुप्ता,चन्दवारा थानाध्यक्ष अरविंद कुमार,डोमचांच थानाध्यक्ष प्रेम कुमार के अलावे गोविंदपुर व परनाडाबर के अलावे सीमावर्ती थाना के प्रभारी पदाधिकारीगणों से चर्चा की गई।बैठक में नवादा एसपी ने सहयोग करने की बात कही।साथ ही सीमावर्ती इलाकों में सुरक्षा-व्यवस्था सुदृढ़ बनाये रखने का निर्देश दिया।उन्होंने कहा कि संदिग्ध वाहनों जांच पड़ताल की जाए।वहीं चेक नाका पर वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निर्देश संबंधित क्षेत्र के पदाधिकारियों को दिया।उन्होंने अंतर जिला सीमा को सील करने एवं चुनाव में आने वाली कठिनाइयों को दूर करने पर विचार किया गया।