महादलित महिलाओं ने पूर्व डीएम कंवल तनुज को भेजी राखी
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद(बिहार )- रक्षाबंधन से पूर्व, औरंगाबाद जिले के महादलित टोले की महिलाओं ने औरंगाबाद जिला के पूर्व डीएम और वर्तमान में बिहार सरकार के वन एवं पर्यावरण विभाग के अपर सचिव *कंवल तनुज* को राखी भेजने के लिए कांग्रेसी नेता और समाजसेवी मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान को ज़िम्मेदारी सौंपी है। इन महिलाओं में पूनम कुमारी, अनीता देवी, गीता कुमारी, इंदु देवी, पूजा देवी, दीपा कुमारी, मनमईतरा देवी, सोनी कुमारी, करिना कुमारी, प्रिया कुमारी, लड्डो, और खुशी कुमारी शामिल हैं। महादलित बहनों ने कहा कि जब तक डीएम के पद पर औरंगाबाद रहे कब तक महादलित बहनों में राखी बंधवानों के साथ यहां मकर संक्रांति के मौके पर तिलकुट पूरा दही स्वयं आकर भोजन करते थे जाने के बाद भी वहां भी मकर संक्रांति के मौके पर भेजते हैं।
कोरोना कल में महाद्वीप दाहिना और भाइयों के लिए राशन संगी सहित आर्थिक सहयोग अभी भेजी थी और हमेशा हम लोगों का हाल-चाल लेने के लिए याद करते हैं। महिलाओं ने बताया कि जब भी रक्षाबंधन का पर्व आता था, पूर्व डीएम खुद राखी बंधवाने के लिए उनके यहां आते थे। अब लगातार सातवीं बार वे अपनी राखी पटना भेज रही हैं, और इस बार भी रक्षाबंधन के दिन, 19 अगस्त को, पूर्व डीएम अपनी औरंगाबाद की बहनों द्वारा भेजी गई राखी अपनी कलाई पर बांधेंगे। मो. शाहनवाज रहमान उर्फ सल्लू खान ने बताया कि महादलित बस्ती की बहनों द्वारा भेजी गई राखी को पटना भेज दिया गया है।