राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने रक्तदान कर बचाई एक व्यक्ति का जान
मनोज कुमार ।
राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक ने रक्तदान कर बचाई एक व्यक्ति का जान। गया कॉलेज गया के राष्ट्रीय सेवा योजना के वरिष्ठ स्वयंसेवक राहुल कुमार ने रेड क्रॉस में रक्तदान कर एक व्यक्ति का जान बचाई अस्पताल में भारती व्यक्ति को रक्त की अधिक आवश्यकता थी देर होने पर कुछ भी हो सकता था राहुल कुमार को इसकी जानकारी मिली तो वे तुरंत वहां पहुंचकर रक्तदान किया। गया कॉलेज गया प्राचार्य डॉ सतीश सिंह चंद्र एवं एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ राजेश मिश्रा रवि कुमार ने इस नेक कार्य के लिए राहुल कुमार को खूब सराहना की कहा कि राष्ट्रीय योजना का हर गतिविधि में अहम योगदान रहता है।
रक्तदान मतलब महा दान इससे बढ़कर कोई बड़ा दान नहीं होतागया कॉलेज गया राष्ट्रीय योजना के स्वयंसेवक विनायक कुमार ने बताया कि राहुल सिंह ने पहला बार रक्तदान कर के ज़रूरतमंद का सहयोग किया. राहुल सिंह जैसे स्वयंसेवक के इच्छा शक्ति के कारण ही लाख ज़रूरतमंद का जीवन बचाया जा रहा है! इस नेक कार्य के लिए राहुल सिंह कों बहुत बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं वह सामाजिक कार्यों में बाढ़-चल का हिस्सा लेते हैं