स्वतंत्रता दिवस को लेकर स्टेशन परिसर में चलाया गया जांच अभियान
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के वरीय अधिकारियों के निर्देश पर मंगलवार को सासाराम रेलवे स्टेशन परिसर में सघन जांच अभियान चलाया गया। आगामी स्वतंत्रता दिवस को देखते हुए आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम द्वारा रेलवे स्टेशन के सभी प्लेटफॉर्म, प्रतीक्षालय, सर्कुलेटिंग एरिया, कार पार्किंग, मोटरसाइकिल पार्किंग, टेम्पो पार्किंग आदि का श्वान दस्ता के साथ सुरक्षात्मक दृष्टिकोण से जांच किया गया तथा इस दौरान टीम ने सब कुछ सामान्य पाया। वहीं आरपीएफ एवं जीआरपी की संयुक्त टीम ने स्टेशन परिसर में एक मॉक ड्रिल भी किया। जिसमें लावारिश बैग को स्वान द्वारा डिटेक्ट कर अग्रिम सुरक्षात्मक कार्यवाही पूरी की गई।
जांच के संदर्भ में जानकारी देते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार ने बताया कि पूरे अभियान के दौरान यात्रियों से स्टेशन क्षेत्र में किसी भी प्रकार के लावारिस बैग व वस्तु दिखाई देने पर अभिलंब आरपीएफ व जीआरपी को सूचित करने के बारे में जानकारी दी गई है और वरीय अधिकारियों के निर्देश पर प्लेटफॉर्म संख्या छः सात पर आरपीएफ़ व जीआरपी द्वारा मॉक ड्रिल भी किया गया है। अभियान के दौरान जीआरपी प्रभारी सुरेन्द्र राय, जीआरपी अवर निरीक्षक संतोष कुमार सहित रेसुबल अधीनस्थ अधिकारी व स्टाफ मौजूद रहे।