जल जमाव समस्या को लेकर मोहल्ले के लोग पहुँचे नगर परिसद

WhatsApp Image 2024-08-12 at 6.06.03 PM

चंदन मिश्रा ।

बनाया जाएगा जल्द ही नाली गली पवन किशोर।

शेरघाटी।जल जमाव की हो रहे समस्या एवं पानी के निकासी नहीं होने से मोहल्ला वासियों को हो रही समस्या को लेकर सोमवार को शहर के मोहम्मदिया मदरसा रोड के रहने वाले मोहल्ला वासी इसके शिकायत लेकर पहुंचे शेरघाटी नगर परिषद कार्यालय,उक्त दौरान उन्होंने मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन किशोर को मोहल्ला में हो रहे जल जमाव की समस्या एवं नाली ना होने से लोगों के परेशानी से जूझना पड़ रहा है।

इससे उन्होंने अवगत करवाया और कहा कि मोहल्ले में नाली के निकासी एवं सड़क नहीं होने से जल जमाव की समस्या लगातार बनी रहती है।जिससे घरों में भी पानी चली जाती है वहीं इस पर संज्ञान लेते हुए मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पवन किशोर ने कहा कि समस्या को दूर करने का पूरा भरोसा दिलाया।इसके लिए जल्द ही सड़क एवं नाली का निर्माण कराया जाएगा जिससे मोहल्ला वासियों को सहायता मिल पाएगी।उक्त बैठक के दौरान वार्ड नंबर 12 के वार्ड मनीष कुमार उर्फ लड्डू एवं 13 के प्रतिनिधि पवन कुमार भी शामिल थे।