साउथ सीटी स्कूल में धूमधाम से मनाया गया सावन महोत्सव
संतोष कुमार ।
प्रखण्ड क्षेत्र स्थित साउथ सिटी इंटरनेशनल स्कूल के भव्य सभागर में सावन माह के पावन अवसर पर विद्यालय के निर्देशक रविंद्र कुमार के सानिध्य में तथा विद्यालय के प्राचार्य श्री पवन कुमार और उप-प्राचार्या श्रीमति इंदु देवी के देखरेख में सावन महोत्सव का यह रंगा-रंग कार्यक्रम बनाया गया।विद्यालय के प्रबुद्ध शिक्षक प्रमोद कमार सिंह के कुशल नेतृत्व में विद्यालय परिवार के साथ रंगा-रंग क्रार्यक्रम आयोजित की गई।इसके अतिरिक्त विद्यालय के सहयोगी शिक्षकगण अशोक कुमार शर्मा,पिंटु पाण्डे,नितिश कुमार,अक्षय कुमार,कुंदन कुमार, शहगुफ्त नाजं, मालती कुमारी, मधु कुमारी,शाहिता प्रावीण आदि लोगों के अथक प्रायस से विद्यालय के छात्र-छात्राओं के द्वारा जो प्रस्तुतियों का प्रदर्शन किया गया,वह अति-मनमहोक और सुंदर कार्यक्रम रहा।
इस अवसर पर विद्यालय में सिरदला हिरो के मालिक रंजीत कुमार, नूतन कमारी,मेंही इंग्लिश स्कूल एवं बरदाहा के निर्देशक शिवशंकर प्रसाद के अलावे आदि गणमान्य लोग मौजूद रहे।वहीं इसके अतिरिक्त विद्यालय में अन्य अभिभावकों व दर्शकों से विद्यालय परिसर खचा-खच भरा था।बच्चों के प्रस्तुति ने श्रोतोओं को मन को मोह लिया।सभी श्रोताओं के द्वारा प्रतिभागियों को भूरी-भूरी प्रशांसा की गई और अंत में सावन महोत्सव के इस क्रार्यक्रम का समापन विद्यालय के निर्देशक रविंद्र कुमार के मुखारबिंद से धन्यवाद ज्ञापन का कार्य किया गया।पूरे रंगा-रंग क्रार्यक्रम में भाग लेने वाले प्रतिभागी विजेताओं में प्रथम नेता जी का इंटरव्यू (पीयूष, शुभम, दीपू, अमन, दीपक),द्वितिय जीजिया(बिहार लोक नृत्य) अंशु, शिवानी, दिवानी, रिया, दिव्या, शिफ़ा और रिद्धि तीतृय एकल नृत्य पूनम कुमारी को प्राप्त हुआ एवम् सभी प्रतिभागियोें को मेडल से सम्मानित किया गया।