औरंगाबाद अनुग्रह मध्य विद्यालय को “पीएमश्री” विद्यालय के लिए किया गया चयनित – उदय कुमार सिंह
विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद( बिहार )- औरंगाबाद के अनुग्रह मध्य विद्यालय को पीएम श्री विद्यालय के रूप में चयनित किया गया है . इसके लेकर विद्यालय परिवारों में हर्ष का माहौल दिख रहा है . बताते चलें कि सतत बहुआयामी विकास के संकेतकों पर निरंतर प्रगति कर रहा अनुग्रह मध्य विद्यालय को केंद्र सरकार के शिक्षा विभाग ने पीएमश्री विद्यालय के लिए चयनित किया है.मंत्रालय की निदेशक,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग प्रीति सिंह ने पत्र जारी कर सूची राज्य एवं जिले को प्रेषित की हैं.सूचना प्राप्त होते ही विद्यालय के प्रधानाध्यापक उदय कुमार सिंह ने अतिशय प्रसन्नता व्यक्त किया है .और कहा कि विद्यालय के सर्वांगीण विकास में सम्मिलित रहे सभी स्टेकहोल्डर्स यथा जिला प्रशासन,सामाजिक संगठन,शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी एवं विद्यालय का हर शिक्षक एवं शिक्षकेत्तर कर्मी आदि सभी बधाई के पात्र हैं.प्रधानाध्यापक ने जानकारी दी कि पीएमश्री अनुग्रह मध्य विद्यालय आने वाले समय में राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के सभी फीचर्स को प्रदर्शित करता हुआ दिखेगा एवं आसपास के विद्यालयों को भी अपने संसाधनों एवं क्षमताओं से लाभान्वित करेगा.
अनुग्रह मध्य विद्यालय में सभी सुविधाएं मानक के अनुरूप मुहैया कराया जाएगा. अटल टिंकरिंग लैब, स्किल लैब,इनोवेशन काउंसिल,चाइल्ड ट्रैकिंग सॉफ्टवेयर,मिशन लाइफ,सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग, बाला पेंटिंग, जादुई पिटारा, प्रिंसिपल एवं टीचर्स का विशेष ओरिएंटेशन, अत्याधुनिक साइंस लैब एवं वेल फर्निश्ड लाइब्रेरी आदि अनेक सुविधाओं का लाभ विद्यार्थियों को मिलेगा.प्रिंसिपल ने आगे कहा कि अब शिक्षा कही अधिक एक्सपेरिमेंटल,हॉलिस्टिक, इंटीग्रेटेड एवं इंक्वायरी ड्राइवेन होगी जिससे बच्चों की नयी टीम ज्यादा रचनात्मक ऊर्जा के भंडार से युक्त होंगे.विदित है कि हेडमास्टर उदय कुमार सिंह ने अपने प्रयास से विद्यालय में गुणात्मक सुधार लाया है. केनरा बैंक के सीएसआर से शानदार लाइब्रेरी एवं रीडिंग रूम,श्रीसमेंट के सहयोग से पूरे ग्राउंड का पेवर ब्लॉक्स से समतलीकरण, आकांक्षी जिला प्रोग्राम की मदद से स्मार्ट लर्निंग हेतु 21सिस्टम से युक्त कंप्यूटर लैब, पूर्ववर्ती छात्र रहे पीपी पुष्कर अग्रवाल,अभियंता प्रमुख रहे विमल अम्बसठ के द्वारा विद्यालय के टॉपर्स को स्कॉलरशिप आदि दिलाकर विद्यालय में एक नयी उमंग का वातावरण स्थापित किए हैं.जिले सभी क्षेत्रों के लोगों के द्वारा प्रधनाध्यापक को पीएमश्री विद्यालय के चयन के लिए बधाइयां प्राप्त हो रही हैं.