महामना मदन मोहन मालवीय के विचारों को शिक्षा जगत के माध्यम से जन-जन तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य- अभिमन्यु

विश्वनाथ आनंद।
औरंगाबाद (बिहार )- महामना मालवीय मिशन बिहार इकाई के तत्वधान में आज अक्षर विद्या गृह, दरधा, गोह, औरंगाबाद विधालय के पुस्तकालय का नामकरण “भारत रत्न महामना पंडित मदन मोहन मालवीय जी पुस्तकालय ” बच्चों व शिक्षकों के उपस्थिति पर किया गया.महामना के चित्र पर पुष्प अर्पित किया गया.बच्चो को महामना के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया .विद्यालय के डायरेक्टर अभिमन्यु जी को महामना का चित्र, स्मारिका, शाल, महामना के जीवन पर पुस्तक व बच्चो व पुस्तकालय के लिए पुस्तक प्रदान किया गया.माध्यमिक मिशन बिहार प्रदेश के अध्यक्ष ने कहा कि महामना के विचारों से ओत प्रोत होकर मालवीय मिशन उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए निरंतर रूप से कार्य कर रही है.मालवीय मिशन बिहार के द्वारा समय-समय पर विभिन्न सामाजिक कार्यक्रम आयोजित किये जाते है.

वहीं बिहार प्रदेश के महासचिव आलोक सिंह ने कहा कि मालवीय जी का विचार शिक्षा के प्रति अग्रणी था. शिक्षा के प्रति उनकी सोच को हम लाइब्रेरी के माध्यम से देश की भावी पीढ़ी तक पहुंचा सकते है, और इसी संदर्भ में लाइब्रेरी का उद्घाटन किया गया है.आगामी दिनों में भी मालवीय मिशन द्वारा अनेकों जन हितार्थ से संबंधित कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.इस कार्यक्रम में महामना परिवार कें सुमन कुमार सिंह, शैलेश कुमार, देंवनाथ सिंह, सचिव आलोक सिंह व महामना मालवीय मिशन के अध्यक्ष बिपिन कुमार सिंह शामिल हुए.

You may have missed