नगर निगम के अंचल पदाधिकारी से लेकर नगर आयुक्त तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं

विशाल वैभव ।

पटना  पटना नगर निगम में सफाई कार्य कर रहे दैनिक कर्मियों कि सेवा स्थाई करने, निजी करण ठेका प्रथा को समाप्त कर इस में कार्यरत सफाई मजदूरों को स्थाई नियुक्ति करने, निजी एजेंसी के महिला सफाई मजदूरों से हेल्पर के नाम पर वाहन चालकों के साथ में कार्य करने पर रोक लगाने , सभी सफाई मजदूरों को बैटरी वाली साईकिल देने एवं सभी सफाई पर्यवेक्षकों को प्रति माह 15 लीटर ईंधन आपूर्ति करने , दैनिक कर्मियों को मनमानी ढंग से सेवानिवृत्त करने पर रोक लगाई जाए एवं उम्र का मेडिकल जांच कराने, सेवा निवृत्त तिथि के एक माह पूर्व सेवा निवृत्त आदेश दिया जाए, एवं सेवा काल में मृत दैनिक कर्मियों के आश्रितों को स्थाई नौकरी देने, सेवा निवृत्त एवं मृत कर्मियों कि सभी तरह के बकाया राशि भुगतान करने , सफाई मजदूरों को सुरक्षा उपकरण देने, निजी एजेंसी कर्मियों को निगम द्वारा सिधे प्रति माह एक तारीख तक वेतन भुगतान , सहित एम एसी पी का लाभ भुगतान, 4 प्रतिशत हाउस रेंट का आदेश निर्गत किया जाय आदि मांगों को लेकर पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ के बैनर तले माननीय मुख्यमंत्री के समक्ष गरदनी बाग़ पटना में दिनांक 31 जुलाई 2024 को विशाल प्रदर्शन किया जायेगा।

हनुमान नगर पटना में पटना नगर निगम चतुर्थवर्गीय कर्मचारी महासंघ कि हुई आम सभा को सम्बोधित करते हुए प्रधान महासचिव नन्द किशोर दास ने 31 जुलाई को मुख्यमंत्री के समक्ष विशाल प्रदर्शन करने का घोषणा किया उन्होंने कहा कि निगम कर्मी नगर आयुक्त अनिमेष कुमार पराशर के मनमानी और टाल मटोल वादा खिलाफी रवैए से परेशान हैं एवं राज्य सरकार के मजदूर विरोधी निती से सफाई मजदूरों निगम कर्मचारियों में भारी रोष व्याप्त है । सभा को संघ के उपाध्यक्ष देव नाथ सिंह, कृष्ण पंडित, संयुक्त सचिव प्रदीप कुमार, कोषाध्यक्ष देवराज कुमार, योगेन्द्र लाल, रंजन कुमार, बनारसी मांझी, सचिव जितेंद्र कुमार, देवेन्द्र कुमार, जेयंत कुमार, जितेन्द्र कुमार, महाबिर पासवान, पूनम देवी , मंजु देवी, सकिला देवी, कंचन देवी, हेमा देवी, सुनिल कुमार, बेवी देवी, हरि कुमार, आदि ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नगर निगम के अंचल पदाधिकारी से लेकर नगर आयुक्त तक भ्रष्टाचार में आकंठ डूबे हुए हैं वक्ताओं ने कहा कि मांगो कि पूर्ति नहीं हुई तो सफाई व्यवस्था पुरी तरह ठप्प हो जायेगा।

You may have missed