मोहर्रम महापर्व को देखते हुए अनुमंडल कार्यालय टिकारी में अनुमंडलीय स्तरीय शांति समिति का किया गया बैठक.
विश्वनाथ आनंद.
गया( बिहार )- मोहर्रम महापर्व को लेकर गया जिला के टिकारी अनुमंडल पदाधिकारी के कार्यालय में अनुमंडल स्तरीय शांति समिति का बैठक आहूत किया गया. बैठक की अध्यक्षता अनुमंडल पदाधिकारी सुजीत कुमार व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशांत कुमार चंचल ने संयुक्त रूप से किया. बैठक के दौरान कई बिंदुओं पर चर्चा करते हुए निर्देश दिया गया. बताते चलें कि आगामी दिनांक17जुलाई 2024को मुहर्रम को देखते तजिया का रूट पूर्व जैसा ही रहेगा, लाइसेंस का नव नवीकरण पर यथाशीघ्र हो पर बल दिया गया.लाइसेंस में 10व्यक्ति का नाम और नंबर लेने का निर्देश दिया गया.डीजे व जुलूस में धारदार हथियार पर पूर्ण प्रतिबंध की भी बात कहीं गई .मौके पर टिकारी बीडीओ नीरज आनंद, टिकारी थानाध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद, सहित कोंच, आंती, गुरारू, परैया से बीडीओ, सीओ, थानाध्यक्ष सहित अन्य गणमान्य , सामाजिक कार्यकर्ता में टिकारी नगर परिषद सभापति अजहर इमाम, शिवबल्लभ मिश्र, शशि प्रियदर्शी, नवीन पांडेय, कृष्णकांत सिंह, सहित उसास, गुरारू, परैया से दर्जनों लोग उपस्थित रहे.