अमावां पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडेय के आकस्मिक मौत से शोक
संतोष कुमार,रजौली
प्रखण्ड क्षेत्र के अमावां पूर्वी पंचायत के पैक्स अध्यक्ष रविंद्र कुमार पांडेय के आकस्मिक मौत से परिजन शोकाकुल हैं।अमावां पश्चिमी के पैक्स अध्यक्ष अशोक कुमार राय ने बताया कि दिवंगत रविंद्र कुमार पांडेय लम्बे समय से बीमार चल रहे थे।हालांकि उनका इलाज बेहतर चिकित्सकों द्वारा किया जा रहा था।किंतु गुरुवार की अहले सुबह उनकी मृत्यु हो गई।उन्होंने कहा कि दिवंगत पैक्स अध्यक्ष विचार एवं व्यवहार से काफी शालीन थे।इसी कारणवश जब वर्ष 2014 में पैक्स अध्यक्ष का चुनाव लड़ा तो उन्हें पहली जीत हासिल हुई।वहीं पहले कार्यकाल को सफलतापूर्वक पूरा किया एवं वर्ष 2019 में पुनः लोगों ने उनके कन्धों पर एक बार और पैक्स अध्यक्ष का तमगा लगाकर जिताया।दिवंगत रविंद्र कुमार पांडेय की मौत की खबर उनके पंचायत के लोगों को मिलते ही लोग श्रद्धांजलि देने उनके आवास पर पहुंचने लगे।दिवंगत पैक्स अध्यक्ष का अंतिम संस्कार गुरुवार को ही सम्पन्न हुआ।इस दौरान पूर्व विधायक बनवारी राम,को-ऑपरेटिव बैंक के चेयरमैन मुन्ना कुमार,बीसीओ दीपक कुमार,व्यापार मंडल अध्यक्ष पवन कुमार,अमावां पूर्वी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि उमा चौधरी,बहादुरपुर पैक्स अध्यक्ष प्रतिनिधि विक्की कुमार,धमनी पैक्स अध्यक्ष विनय कुमार एवं रजौली पूर्वी परीक्षा अध्यक्ष अनिल कुमार के अलावे सैकड़ों व्यक्ति मौजूद लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किया।साथ ही पहाड़ जैसे दुःख की घड़ी में परिजनों को सांत्वना देने हेतु ईश्वर से प्रार्थना की।