जमोड़ी में हुई जीपीपीएफटी की बैठक में की गई कई मुद्दों पर चर्चा

चंद्रमोहन चौधरी ।

बिक्रमगंज प्रखंड के जमोड़ी पंचायत हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर में मुखिया मनोज कुमार की अध्यक्षता में ग्राम पंचायत योजना क्रियान्वयन समिति जीपीपीएफटी की बैठक की गई। बैठक में पीरामल फाउंडेशन के जिला प्रोग्राम लीडर कुश कुमार ने बताया कि आगामी महीने परिवार नियोजन पाखरवाड़ा शुरू हो रही है। जो 11 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगी। बैठक में एमडीए प्रोग्राम के अंतर्गत एमडीए दवा खाने के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। कहां की इसमें ग्राम पंचायत के सदस्य भी अपने स्तर पर जागरूकता अभियान चलाएंगे पंचायत स्तर पर संचालित जितने भी आंगनबाड़ी केंद्र हैं सभी में बच्चों का नामांकन होना सुनिश्चित हो साथ ही सभी गर्भवती माता एवं बच्चों का समय पर टीकाकरण होना सुनिश्चित हो, इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका एवं वार्ड के सदस्य सहयोग करेंगे। प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार ने बताया कि गांव में जितने भी अति कुपोषित बच्चे हैं, उनका पहचान करके एनआरसी सासाराम भेजना है। उन्होंने कहा कि किसी प्रकार की स्वास्थ्य संबंधी दिक्कत होती है तो अस्पताल में संपर्क करें। सरकार के द्वारा स्वास्थ्य संबंधी योजनाएं मुफ्त में दी जा रही है। पंचायत के मुखिया मनोज कुमार ने सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत जो नाली है, उसकी सफाई एवं मरम्मत की जाएगी। साथ ही बाउंड्री बनाने के ऊपर चर्चा की गई। बैठक में गर्भवती माता की लाइन लिस्टिंग के ऊपर तथा उनका एनसी जांच और टीकाकरण समय पर करवाना साथ ही संस्थागत प्रसंव के ऊपर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। आशा, एएनम एवं आंगनबाड़ी के कार्यों में मुखिया एवं वार्ड सदस्य के लोग अपने स्तर से सहयोग करेंगे।
मौके पर मुखिया मनोज कुमार, पिरमल फाउंडेशन के कुश कुमार, प्रखण्ड स्वास्थ्य प्रबंधक अशोक कुमार, प्रखंड सामुदायिक उत्प्रेरक अनीश नारायण, कम्युनिटी स्वास्थ्य अधिकारी सुषमा लाल एवं नीतू कुमारी आशा दीदी, आंगनबाड़ी सेविका जीविका के सदस्य और वार्ड मेंबर उपस्थित थे।

You may have missed