भाजपा गया जिला कार्यालय में भाजपाइयों ने मनाया आपातकाल का 50वां विरोध दिवस
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार )- भाजपा गया जिला कार्यालय पंडित दीनदयाल उपाध्याय नगर रसलपुर में आपातकाल का 50 वां विरोध दिवस मनाया गया. इस अवसर पर आयोजित गोष्ठी की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू ने किया .वही पूर्व विधान पार्षद राधामोहन शर्मा ने कहा कि 50वर्ष पहले 25 जून 1975 को संवैधानिक ढांचा एवं लोकतंत्र की हत्या तत्कालीन प्रधानमंत्री श्रीमति इंदिरा गांधी ने की. देश की संघीय ढांचे का स्वयं के फायदे के लिए आपातकाल का सहारा लिया गया .इस आपातकाल का पूरे देश में विरोध होने लगा. इंदिरा गांधी ने तानाशाह के रूप में शासन करते हुए निर्दोष आंदोलनकारियों को गोली मारकर हत्या करवाई थी. आंदोलन कर रहे नेताओं को जेल में बंद कर कई तरह की यातनाएं दी गई .जिला अध्यक्ष प्रेमप्रकाश चिंटू ने कहा कि आपातकाल लगाना अलोकतांत्रिक फैसला था 25 जून 1975 को लोकतंत्र को जूते के नीचे कुचला गया .देश के ओजस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र भाई मोदीजी को बदनाम करने के लिए विदेशों में जाकर भारत के लोकतंत्र का आलोचना करते हैं. लेकिन भारत का लोकतंत्र का विदेशों में प्रशंसा की जाती हैं. आज इस काला दिन का हमलोग विरोध दिवस के रूप में मनाते रहेंगे. आज के गोष्ठी में जिला उपाध्यक्ष डॉ अनुज कुमार,जिला महामंत्री रंजन कुमार सिंह, पप्पू चंद्रवंशी, जिला मंत्री बिनोद सिंह,संतोष सिंह,प्रशांत कुमार,संजय सिंह,बाला सिंह,रंजीत सिंह,पुरुषोत्तम कुमार,प्रमोद चौधरी,शंभू यादव सहित दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित होकर 50 वाँ आपातकाल का काला दिवस मनाया .