आमाकुआं पंचायत के ग्राम शिवाबिगहा में खरीफ किसान चौपाल का किया गया आयोजन

विश्वनाथ आनंद  ।
गया (बिहार)- गया जिला के टिकारी अनुमंडल अंतर्गत आमाकुआं ग्राम पंचायत के शिवाबिगहा में प्रखंड कृषि कार्यालय के दिशा निर्देश के आलोक में खरीफ किसान चौपाल का आयोजन किया गया. चौपाल कार्यक्रम में किसानों को खरीफ फसल के समय प्रखंडकृषि विभाग से आई हुई बिचड़ा का खरीद पर जोर दिया गया.लोगो को धान, मडुआ, मक्का, ज्वार , बाजरा आदि का खरीद कर कम समय में ज्यादा फसल उगाने के लिए प्रेरित किया गया.

एटीएम और बीटीएम द्वारा आम अमरूद, पपीता, केला का भी फसल पर जोड़ दिया गया.इस मौके पर प्रखंड कृषि समन्वक सुनील शर्मा, एटीएम सूर्यकांत निराला, बीटीएम राजीव कुमार,किसान सलाहकार वीना कुमारी, राकेश कुमार सहित आमाकुमां के पैक्स अध्यक्ष बलिराम यादव, किसान शिवबल्लभ मिश्र, विजय पासवान, बिनोद यादव, राजेंद्र पासवान, अर्जून सिंह, सिद्धनाथ यादव, मिथलेश यादव सहित दर्जनों किसान उपस्थित थे .

You may have missed