पति के हत्यारोपी पत्नी को पुलिस ने किया गिरफ्तार,भेजी गई जेल

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के दिबौर गांव से थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने पति के हत्यारोपी पत्नी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।बीते तीन माह पूर्व हरदिया के समीप पननमा जंगल के पहाड़ी के सबसे ऊंची चोटी पर एक युवक के सड़े-गले शव को पुलिस ने बरामद किया था।पननमा जंगल के पहाड़ी पर मिले युवक के शव मिलने पर पुलिस द्वारा छानबीन किया जा रहा था।जिसको लेकर हत्या एवं आत्महत्या के कयास लगाए जा रहे थे,इसी बीच मृतक मंटू पासवान के भाई दीपू पासवान ने थाने को ब्यान देकर कहा कि मंटू पासवान की हत्या उसके ससुराल वालों ने की है।साथ ही बताया कि शादी दिबौर निवासी पूनम देवी के साथ हुआ था।शादी के बाद ससुराल मंटू पासवान का सम्बंध पत्नी पूनम देवी समेत सास बैजंती देवी,साला प्रदीप पासवान एवं सरहज बबिता देवी से खराब चल रहा था।जिसको लेकर विवाद काफी बढ़ गया और नतीजतन पुलिस बलों ने बीते 15 मार्च को मंटू पासवान के शव को जंगल क्षेत्र से पेड़ में लटका हुआ बरामद किया था।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष –

थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि मृतक के भाई दीपू पासवान के द्वारा मृतक युवक की पत्नी पूनम देवी समेत ससुराल पक्ष के चार लोगों को हत्या आरोपित किया गया था।पुलिस मामले की बारीकी से अनुसंधान के बाद पति के हत्यारोपी पत्नी को गुप्त सूचना के आलोक में गिरफ्तार किया गया।गिरफ्तार महिला का स्वास्थ्य जांच अनुमंडलीय अस्पताल में करवाकर शुक्रवार को न्यायायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

You may have missed