स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आदर्श पंचायत बनेगा जनकोप : बमेंद्र
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- औरंगाबाद में रक्तवीर के नाम से पहचान बनाने वाले पथ प्रदर्शक स्वयं सेवी संस्था के सचिव रक्तसेवक बमेंद्र कुमार सिंह पिछले पंद्रह वर्षों से पीड़ित मानवता की सेवा में तत्पर एवं प्रयासरत हैं.रक्तदान एवम स्वास्थ्य सेवा में इनका काफी सराहनीय योगदान रहा है.पथ प्रदर्शक द्वारा रक्तदान, देहदान, आयुष्मान भारत, टीबी, एड्स इत्यादि के प्रति लगातार जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है.कोरोना काल में भी महीनों लोगों को कोरोना से बचाव के लिए बमेंद्र द्वारा जागरूकता अभियान चलाया गया था.स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में इनके द्वारा एक नए अभियान की शुरुआत की जा रही है.पायलट प्रोजेक्ट के रूप में बारुण प्रखण्ड के जनकोप पंचायत को स्वास्थ्य के क्षेत्र में आदर्श पंचायत बनाने के लिए कवायद शुरू कर दी गई है. बमेंद्र ने मीडिया से खास बातचीत के दौरान कहा कि बिना किसी से आर्थिक सहयोग प्राप्त किए खुद से स्वास्थ्य विभाग का सहयोग लेकर जनकोप पंचायत को एक स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक आदर्श पंचायत बनाने का प्रयास है. मेरी सर्वप्रथम प्राथमिकता होगी .सुरक्षित प्रसव का ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं में अक्सर प्रसव के समय रक्त की कमी देखी जा रही.
इसके लिए सबसे पहले पंचायत के गर्भवती महिलाओं का सर्वे शुरू कर उनके घर जाकर हिमोग्लोबिन,ब्लड प्रेशर और मधुमेह का जांच कराया जायेगा और प्रसव होने तक उनपर निगरानी रखी जाएगी.इस अभियान को सफल बनाने के लिए बमेंद्र ने अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी, सदर अस्पताल से मिल कर प्रोजेक्ट की जानकारी दी तो उन्हे पूर्ण रूप से सहयोग की सहमतिमिली.साथ ही बमेंद्र ने आयुष्मान भारत के डीपीसी बबन भारती,जिला स्वास्थ्य समिति के डीपीसी नागेंद्र केसरी,बारुण स्वास्थ्य प्रबंधक संतोष कुमार एवं उप स्वास्थ्य केन्द्र जनकोप की सीएचओ संजू कुमारी से मिलकर सहयोग की मांग किया है.