गया में भीषण गर्मी को देखते हुए सभी प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों को अविलंब बंद करे सरकार _ कॉंग्रेस

मनोज कुमार  ।
बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, दामोदर गोस्वामी, प्रद्युम्न दुबे, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, श्रवण पासवान, उदय शंकर पालित, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी आदि ने कहा कि देश के सबसे ज्यादा गर्मी पड़ने वाले जिलों में एक गया में कल यानी 28 मई को 54 वर्षो का रिकॉर्ड ध्वस्त करते हुए 47 डिग्री तापमान रहने से आम ज़न जीवन प्रभावित हो रहा है, लोग घरों में दुबके हुए रह रहे हैं, सड़कों पर सन्नाटा पसरा हुआ है, सरकार एवं स्थानीय प्रशासन लोगों को बिना जरूरी काम के घर से बाहर निकलने से मना कर रही है, परंतु दुसरी ओर इस भीषण गर्मी में छोटे, छोटे बच्चों o4 वर्ष से 12 वर्षो के जो प्राथमिक एवं मध्य विद्यालयों के छात्र है नित्य दिन दर्जनों छात्र गर्मी से बेहोश हो जा रहे हैं, लेकिन राज्य सरकार एवं स्थानीय प्रशासन शिक्षा विभाग के मुख्य सचिव के के पाठक के डर से कुछ भी बोलने या आदेश नहीं दे रहे हैं।


नेताओं ने कहा कि संपूर्ण देश में शुरू से ग्रीष्मावकाश की पद्धति रही है जो मुख्य रूप से 15 मई से 15 जून एक माह का होता है, जिसके एवज में शिक्षा विभाग सूबे के प्राथमिक एवं माध्य विद्यालयों को 01 मई से 15 मई तक केवल 15 दिनों की छुट्टी दी थी। जिसमें विद्यालय के शिक्षक तथा कमजोर विद्यार्थियों के लिए विद्यालय खुला ही था ।
नेताओं ने कहा कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार अभी गर्मी और बढ़ेगी यानी 50 डिग्री तक जाने की संभावना है, इसलिए सूबे के प्राथमिक,मध्य विद्यालयों को कम से कम 15 दिनों तक हर हाल में बंद करने की मांग किया है।