पवन सिंह को काराकाट से उनकी मां देंगी चुनौती, भरा पर्चा
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। काराकाट संसदीय क्षेत्र से नामांकन के अंतिम दिन पावर स्टार पवन सिंह के बाद अब उनकी मां प्रतिमा देवी ने भी नामांकन पर्चा दाखिल कर दिया है। निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी के नामांकन के बाद पूरे लोकसभा क्षेत्र में चर्चाओं का बाजार गर्म है तथा पवन सिंह के नाम वापसी से लेकर अन्य कई तरह के कयास लगने शुरू हो गए हैं। बता दें कि एक दिन पूर्व हीं बिहार सरकार के पूर्व मंत्री सह बीजेपी नेता प्रेम कुमार ने पवन सिंह को लेकर बड़ा बयान दिया था तथा कहा कि अगर पवन सिंह अपना नामांकन वापस नहीं लेते हैं तो भारतीय जनता पार्टी उन्हें पार्टी से निष्कासित कर देगी। ऐसे में आशंका जताई जा रही है कि पवन सिंह पार्टी के दबाव में आकर अपना नामांकन वापस ले सकते हैं तथा डैमेज कंट्रोल के लिए उन्होंने अपनी मां को काराकाट क्षेत्र से नामांकन कराया है।
दरअसल नामांकन के अंतिम दिन पवन सिंह की मां प्रतिमा देवी ने बड़े ही गुपचुप तरीके से अपना नामांकन किया। प्रतिमा देवी सिर्फ प्रस्तावको के साथ कलेक्ट्रेट पहुंची और बिना किसी नारेबाजी एवं शोर-शराबे के चुपचाप रवाना हो गई। अब यह भी माना जा रहा है कि पवन सिंह काराकाट लोकसभा चुनाव से पीछे हटने वाले नहीं है और किसी कारणवश उनका नामांकन रद्द होता है तो उनकी मां चुनाव लड़ेंगी।गौरतलब हो कि पवन सिंह ने बीते 9 मई को अपना नामांकन किया था तथा ठीक 5 दिन बाद यानी नामांकन के अंतिम दिन उनकी मां ने भी नामांकन पर्चा दाखिल कर एक नई बहस को हवा दे दी है। हालांकि 15 मई को नामांकन पत्रों की जांच होगी और 16 मई तक नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि है। जिसको लेकर सभी की निगाहें अब नामांकन पत्रों की जांच एवं नाम वापसी पर टिक गई हैं।