नगर पंचायत में प्याऊ जल व्यवस्था के नाम पर की गई खानापूर्ति,राहगीरों में रोष

संतोष कुमार ।

नगर पंचायत क्षेत्र के प्रखण्ड कार्यालय,बजरंगबली चौक,नीचे बाजार के शिव मंदिर,पोस्टऑफिस एवं बांके मोड़ पर प्याऊ जल की व्यवस्था नगर पंचायत प्रशासन द्वारा किया गया है।प्याऊ जल के लिए कपड़े एवं बांस की मदद से एक स्टॉल बनाकर घेरा गया है।जिसमें 45 डिग्री से भी अधिक तापमान में प्लास्टिक के डब्बे में पानी को रखा गया है।राहगीरों में सरोज राजवंशी ने कहा कि प्याऊ जल स्टॉल पर रहने वाला पानी काफी गर्म है,जिसे पशु भी पीने से नकार दे।तो आमलोग इस पानी को कैसे पियेंगे।नगर पंचायत प्रशासन द्वारा प्याऊ जल के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति किया गया है।

वहीं फुटपाथी दुकानदारों मो अकील,मो तौसीफ आदि में भी रोष है कि स्टॉल में 15 से 20 लीटर पानी दिन की शुरुआत में तो ठीक रहता है।वहीं जैसे-जैसे दिन चढ़ता है,वैसे-वैसे पानी अत्यधिक गर्म हो जाता है।उन्होंने कहा कि वे लोग 25 से 30 रुपये प्रति जार पानी बेचने वाले के यहां से पानी खरीदकर पी रहे हैं।जबकि दूर-दराज से बाजार करने आनेवाले ग्रामीण अब भी प्यासे घूम रहे हैं।वहीं दर्जनों लोगों ने कहा कि रजौली क्षेत्र में दर्जनों प्लास्टिक के बन्द डब्बे में ठंडे पानी बेचने वाले लोग धड़ल्ले से चांदी काट रहे हैं।जबकि उस पानी के स्वच्छता की कोई गारंटी नहीं है।नगर पंचायत प्रशासन द्वारा भी बिना जांच परख के उनलोगों से पानी खरीदकर स्टॉल पर लगा दिया गया है।लोगों ने यह भी चिंता जताई कि जाने-अनजाने नगर पंचायत द्वारा निःशुल्क प्याऊ जल के नाम पर गुणवत्ता विहीन पानी परोसा जा रहा है।हालांकि जिस तरह की व्यवस्था की गई है,उससे नाम बड़े और दर्शन छोटे वाली कहावत चरितार्थ हो रही है।