प्रेम प्रसंग में युवती के बैकफुट होने पर प्रेमी को भेजा गया जेल

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के अमावां गांव में बीते 18 अप्रैल की रात्रि शादी की नियत से एक युवक ने बगल की एक युवती को लेकर भाग गया था।जिसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया।युवती के परिजनों द्वारा थाने को लिखित आवेदन देकर युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई गई।पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक सप्ताह में अपहृत लड़की को कोडरमा स्टेशन से बरामद किया एवं ब्यान के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर राजेश कुमार ने कहा कि बीते 19 अप्रैल को अमावां से पीड़ित परिजन द्वारा उनकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर शादी की नियत से अपहरण को लेकर लिखित आवेदन प्राप्त हुआ।

आवेदन में बताया गया कि वे अपनी बेटी को घर में छोड़ पत्नी के साथ बगल में रहे शादी समारोह में शामिल होने गए थे।इसी बीच जब रात्रि को एक बजे घर लौटे तो घर का दरवाजा खुला हुआ था एवं घर में बेटी नहीं थी।जब आसपास एवं परिजनों से बेटी के बारे में जानकारी ली गई तो भी बेटी के बारे में जानकारी नहीं मिली।पीड़ित पिता द्वारा आवेदन में शादी के नियत से पड़ोसी प्रदीप ठाकुर के पुत्र प्रभात कुमार ने अपहरण कर लिया है।आवेदन के आलोक में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई।वहीं गुप्त सूचना के आलोक में एसआई गौतम कुमार ने युवती एवं युवक को हिरासत में लिया गया।युवती के कोर्ट में ब्यान के बाद युवक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।