112 नंबर के हेल्पलाइन (आपातकालीन) सेवा आम नागरिकों के लिए हो रहा है वरदान साबित- श्रीमती सिंधु जैन
विश्वनाथ आनंद ।
गया (बिहार)- टिकारी नगर पंचायत के पूर्व अध्यक्ष सह भाजपा नेत्री श्रीमती सिंधु जैन ने कहा कि बिहार सरकार द्वारा 112 नंबर की हेल्पलाइन (आपातकालीन सेवा) आम नागरिकों के लिए वरदान साबित हो रहा है. उन्होंने मीडिया से खास बातचीत के दौरान श्रीमती सिंधु जैन ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर डायल कर सूचना देकर समस्या का निदान शीघ्र किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि 112 नंबर डायल करने पर आपातकालीन पुलिस सेवक वाहन के साथ उपलब्ध होगी . जो आम नागरिकों को सेवा प्रदान कर रही है. उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना हो या फिर कोई आपातकालीन स्थिति हो ऐसी स्थिति में 112 नंबर डायल कर पुलिस की सूचना देने के उपरांत समस्या का निदान किया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि इसके लिए स्वयंसेवी संस्था से लेकर सामाजिक कार्यकर्ता एवं भाजपा ने सरकार से कई बार आवाज उठाया था. आम नागरिकों को सुलभ हेतु दिया है. इसके लिए बिहार सरकार बधाई के पात्र है. उन्होंने बिहार सरकार को इस कार्य के लिए तहे दिल से शुक्रिया अदा किया है. श्रीमती सिंधु जैन ने कहा कि आपातकालीन स्थिति में 112 नंबर डायल कर आम नागरिक इसका लाभ उठा रहे हैं. और पुलिस भी नंबर प्राप्त होने के बाद लोगों को मदद करने में अहम भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि 112 नंबर आपातकालीन स्थिति की नंबर बिहार सरकार ने सार्वजनिक करते हुए सेवा प्रदान किया है . इसके लिए गया, टिकारी, परैया, सहित दर्जनों स्थानों के लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए बिहार सरकार एवं संचालक व्यवस्थापक को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए शुक्रिया अदा किया है.