जिले में अविश्वास प्रस्ताव के बाद जिला परिषद उपाध्यक्ष बने रामकृष्ण

गजेंद्र कुमार सिंह .

जिला पदाधिकारी ने दिलाई पद और गोपनीयता की शपथ

जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी पर लगाया गया था अविश्वास प्रस्ताव

शिवहर—- जिले में जिला परिषद उपाध्यक्ष के ऊपर विश्वास प्रस्ताव लगाया गया था आज उसे पद पर भी सात सदस्यीय जिला परिषद में आज विधिवत सर्व समिति से उपाध्यक्ष पद पर जिला परिषद क्षेत्र संख्या 7 के सदस्य रामकृष्ण कुमार को उपाध्यक्ष चुन लिया गया। जिला परिषद उपाध्यक्ष के चुनाव को लेकर जिला प्रशासन की ओर से दंडाधिकारियों के साथ पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई थी।समाहरणालय के सभा कक्ष में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पंकज कुमार ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई। मौके पर जिला परिषद चेयरमैन विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय, जिला परिषद सदस्य मोहम्मद तमामुद्दीन ,जिला परिषद सदस्य पृथ्वी नाथ बैठा शिवम जिला परिषद सदस्य पार्वती देवी के पति डॉ राम बहादुर गुप्ता मौजूद रहे।


1980 में जन्मे तथा इंटर तक शिक्षा ग्रहण करने वाले जिला परिषद सदस्य रामकृष्ण कुमार दूसरी बार जिला परिषद सदस्य बनने पर बीच में ही जिला परिषद उपाध्यक्ष पार्वती देवी पर अविश्वास प्रस्ताव लगाया गया था जिसके बाद आज चुनाव आयोग के द्वारा तिथि निर्धारित की गई थी। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी पंकज कुमार की नेतृत्व में निर्धारित समय पर पांच सदस्यीय जिला परिषद सदस्य पहुंचकर सहमति जताई जिसमें रामकृष्ण कुमार जिला परिषद उपाध्यक्ष बने जिन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई गई है।जिला परिषद कार्यालय में जिला परिषद उपाध्यक्ष रामकृष्ण कुमार को जिला परिषद अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय सहित बाकी सदस्यों एवं उनके समर्थकों के द्वारा फुल माला पहनकर स्वागत किया गया।
जिला परिषद उपाध्यक्ष रामकृष्ण कुमार 2009 से राजनीतिक सफर की शुरुआत की । भाजपा से तरियानी प्रखंड से दो बार अध्यक्ष भी रहे। एक बार कोषाध्यक्ष भी रहे है, 2016 में जिला परिषद चुनाव लड़े परंतु हार गए तथा 2021 में दूसरी बार जिला परिषद सदस्य बने, अविश्वास लगने के बाद इस बार उपाध्यक्ष पद पर सर्व समिति से निर्विरोध काबिज हुए हैं।
उपाध्यक्ष बनने के बाद रामकृष्ण कुमार ने कहा कि अध्यक्ष विजय कुमार सिंह उर्फ छोटा विजय के सहयोग से क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करूंगा।