तेज रफ्तार अंधी व पानी ने मचाया तहलका। छत पर लगे टावर गिरा आसपास के लोग परेशान।
चंदन कुमार,
शेरघाटी।तेज रफ्तार आंधी व पानी होने से शहर व ग्रामीण क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों में कई झोपड़ी एवं कई मकान के करकट तेज आंधी के उड़ा कई लोगो का हुआ नुकशान।
वही शेरघाटी के बस स्टैंड के निकट बने लगभग दर्जनों झोपड़ी नुमा दुकान आंधी में उड़ गए वहीं शहर जेपी चौक स्थित लगे मोबाइल टावर भी टूट कर गिर गया,
जिससे अफरा तफरी आसपास के लोग डरे सहमे लगे।
लगभग 2सौ के रफ्तार में तेज आंधी के कारण कई दुकान कई मकान झोपड़ी नुमा दुकान भी क्षतिग्रस्त हो गए।
वही शहर के नया बाजार गोला बाजार समेत कई ग्रामीण इलाकों में भी तेज आंधी से पेड़ पौधे भी गिर गए।
ऐसे तेज आंधी आने से बिजली के तार भी कई जगह पर गिरकर क्षतिग्रस्त हो गए होने की जानकारी प्राप्त हुई है।
वहीं दूसरी तरफ बूंदाबांदी बारिश के साथ-साथ ओला पढ़ने से किसानों के खेत में लगे रवि के फसल भी काफी नुकसान हुआ है इधर किसानों ने बताया कि खेत में लगे गेहूं के फसल ओला पढ़ने से क्षतिग्रस्त हो गया जिससे लगभग हजारों रुपए का नुकसान हुआ है अचानक तेज आंधी व बारिश के कारण खेत में लगे गेहूं के पत्ते भी उड़कर एक स्थान से दूसरे स्थान पर चले गए इसमें किस की एक भी दाना अनाज का उसके खेत में पड़ा हुआ नहीं मिला।