रामेश्वर प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय बेलागंज में मनाया गया महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह- मोहम्मद अबरार आलम
विश्वनाथ आनंद
गया( बिहार)- गया जिला के बेलागंज स्थित रामेश्वर प्रसाद प्लस टू उच्च विद्यालय के प्रांगण में महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक मोहम्मद अबरार आलम ने महानायक वीर कुंवर सिंह के तैलिए चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित करते हुए नमन कर उनके जीवनी पर प्रकाश डालते हुए महान स्वतंत्रता सेनानी बताया.
उन्होंने कहा कि 80 साल की उम्र में उन्होंने देश के लिए अपनी जान अपने हाथों का कुर्बानी देकर हमें एक देशभक्त और किसी की स्वाधीनता प्राप्त नहीं करने का संदेश दिया है. वीर कुंवर सिंह भारत के स्वतंत्रता आंदोलन के प्रथम सिपाही विद्रोह के नायक थे. इन्होंने देश में एक नया इतिहास रचा है ,इनके पथ पर चलकर हम अपनी स्वतंत्रता अपनी राष्ट्रभक्ति और अपने देश के महान सम्मान को बचाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहेंगे. इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक राजेश कुमार राजू, अनवर, मौर्य , शिवानी , वंदना, रीमा कुमारी ,दिलीप कुमार, आनंद राज, विद्यालय लिपिक अनुज प्रसाद एवं दर्जनों शिक्षक कर्मचारी उपस्थित थे .इस अवसर पर विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भी महानायक वीर कुंवर सिंह की जयंती पर प्रकाश डाला . इस दौरान काफी संख्या में विद्यालय के कर्मी एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थे.