जिले की चर्चित समाजसेवी किरण प्रभाकर ने काराकाट से चुनाव लड़ने का किया ऐलान
दिवाकर तिवारी ।
कहा – सेवा, समर्पण एवं समृद्धि के संकल्प के साथ क्षेत्र के लोगों के लिए करूंगी काम
सासाराम। काराकाट लोक सभा क्षेत्र से भोजपुरी स्टार पवन सिंह के चुनाव लड़ने के ऐलान के बाद काराकाट बिहार का लोकप्रिय संसदीय क्षेत्र हो गया है। कई दिग्गज यहां से अपनी किस्मत आजमा रहे हैं और अब जिले की चर्चित समाजसेवी किरण प्रभाकर ने भी काराकाट लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ने का फैसला किया है। किरण प्रभाकर ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित कर कहा कि देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में विकास के कार्य हो रहे हैं, परंतु काराकाट लोकसभा क्षेत्र की जनता पीछे छूट रही है। उन्होंने कहा कि उसके पीछे ऐसे लोगों का प्रतिनिधित्व है, जो कि बाहर से आते हैं और जाति धर्म का समीकरण बनाकर चुनाव जीत कर चले जाते हैं। लेकिन उन्हें काराकाट लोकसभा क्षेत्र की जनता से कोई मतलब नहीं रह जाता है, इसलिए इस बार मैं चुनाव मैदान में उतर रही हूँ, क्योंकि मैं काराकाट लोकसभा क्षेत्र से भी आती हूँ और यहाँ के लोगों की समस्या को भी समझ सकती हूँ। किरण प्रभाकर ने कहा कि मैं विगत कई वर्षों से इस क्षेत्र में घूम-घूम कर सामाजिक कार्य कर रही हूँ। इस दौरान मुझे जनता के बीच उन सांसदों के प्रति आक्रोश दिखा जो बाहर से आते हैं। इसलिए जनता की राय है कि इस बार लोकसभा चुनाव में स्थानीय उम्मीदवार की उम्मीदवारी हो और इसलिए उन्होंने मुझ पर भरोसा जताते हुए चुनाव लड़ने का आग्रह किया, जिसको मैंने स्वीकार किया है।
किरण प्रभाकर ने बताया कि वे क्षेत्र के किसानों की आय वृद्धि और मृदा संरक्षण के लिए भी व्यापक पैमाने पर अभियान चला रहीं हैं। इस क्रम में हुए स्थानीय लोगों की समस्याओं को भी समझती रहीं हैं। उन्होंने युवाओं की रोजगार की समस्या को देखते हुए क्षेत्र में समृद्धि मेला भी लगाया , जिसमें 700 से ज्यादा लोगों को उन्होंने रोजगार दिलवाया था। एक सवाल के जवाब में किरण प्रभाकर ने कहा कि बेसक नरेंद्र मोदी देश के बेहतर प्रधानमंत्रीयों में से एक हैं। लेकिन इस बार मैं जनता के लिए जनता से वोट मांगने आई हूं।