रामनवमी जुलूस की होगी वीडियोग्राफी, संवेदनशील इलाकों में ड्रोन से रखी जाएगी नजर
दिवाकर तिवारी,
सासाराम। विधि व्यवस्था संधारण को लेकर डीएम की अध्यक्षता में बैठक, कई दिशा निर्देश जारी
रामनवमी पर्व के दौरान जिले में विधि व्यवस्था संधारण के उद्देश्य से शनिवार को जिलाधिकारी नवीन कुमार की अध्यक्षता में एक अहम बैठक आयोजित हुई। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में आयोजित बैठक के दौरान पहले पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से अंचल एवं थानावर सभी संवेदनशील स्थलों का रिपोर्ट प्रदर्शित किया गया। जिसके बाद डीएम एसपी द्वारा संबंधित अंचल अधिकारी एवं थाना प्रभारी से प्रत्येक संवेदनशील व सामान्य स्थलों एवं पूर्व के रामनवमी जुलूस के बारे में बिंदुवार जानकारी प्राप्त की गई। निर्देशित किया गया कि जिले के सभी थानाध्यक्ष अपने-अपने क्षेत्रों में जुलूस की संख्या एवं लाइसेंस के लिए प्राप्त आवेदनों के संबंध में विस्तृत प्रतिवेदन समर्पित करेंगे। रामनवमी के अवसर पर निकलने वाले जुलूस की वीडियोग्राफी होगी तथा ड्रोन के माध्यम से भी नजर रखी जाएगी। बैठक के दौरान डीएम ने कहा कि लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर जिले में आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। ऐसे में आदर्श आचार संहिता को ध्यान में रखते हुए हीं सभी कार्य संपादित होंगे। उन्होंने बताया कि सासाराम शहर में कुल 51 स्थल संवेदनशील हैं। जिसमें से 18 स्थलों को अति संवेदनशील के रूप में चिन्हित किया गया है। सभी जगह पर मजिस्ट्रेट के साथ-साथ पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती रहेगी तथा सभी क्षेत्रों में पुलिस गश्त भी किया जाएगा। वहीं बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार ने सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्र के संदिग्ध एवं संभावित असमाजिक व्यक्तियों की सूची तैयार करने के निर्देशित किया है। एसपी ने कहा की विधि व्यवस्था संधारण के लिए कानूनी प्रावधानों एवं आदर्श आचार संहिता का अनुपालन करते हुए सभी आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें। जुलूस के मार्ग, जुलूस की संख्या एवं जुलूस में शामिल होने वाले लोगों के बारे में पूरी जानकारी रखें तथा संदिग्ध गतिविधियों पर तुरंत कार्रवाई करें। बैठक के दौरान एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह, डेहरी एसडीएम सूर्य प्रताप सिंह, बिक्रमगंज एसडीएम अनिल बशाक, सदर एसडीएम आशुतोष रंजन, एएसपी शुभांक मिश्रा, सदर एसडीपीओ दिलीप कुमार सहित अन्य जिला, अनुमंडल एवं प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी मौजूद रहे।