आम निर्वाचन में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों का संधारित लेखा पणजी की द्वितीय जांच योजना भवन में संपन्न
विश्वनाथ आनंद ।
औरंगाबाद (बिहार )- लोकसभा निर्वाचन आम चुनाव 2024 के सफल आयोजन के क्रम मे भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली तथा जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगावाद श्रीकान्त शास्त्री के निर्देशानुसार औरंगाबाद लोकसभा निर्वाचन में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों का संधारित लेखा पणजी की द्वितीय जांच योजना भवन समाहरणालय औरंगाबाद में लेखा दल के द्वारा किया गया .इस अवसर पर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मनोनीत व्यय प्रेक्षक नीलांजल डे, निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक, राज्य कर संयुक्त आयुक्त ज्ञानी दास, राज्य कर उपायुक्त संतोष कुमार ,राज्य कर सहायक आयुक्त गुंजन कुमार, राज्य कर सहायक आयुक्त अनामिका कुमारी ,संत कुमार पवन ,डॉक्टर निरंजय कुमार ,पिकेश कुमार , गांधीजी, चंदन कुमार सहायक , व्यय प्रेक्षक रामानंद कुमार, अजितेश कुमार ,अभिनव कुमार, अनिल कुमार आदि उपस्थित थे. नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने मीडिया को बताया कि व्यय प्रेक्षक के द्वारा सभी सहायक व्यय प्रेक्षक को वीवीटी के प्रतिवेदन के आलोक में शैडो रजिस्टर में किए गए .खर्च को अंकित करने का निर्देश दिया गया ताकि अभ्यर्थी के द्वारा किए गए खर्च का सत्यापन हो सके. सभी सहायक व्यय प्रेक्षक तथा लेख दल को सभी अभ्यर्थियों के कैश बुक का संधारण नियमानुसार करने का निर्देश दिया गया.
इस जांच दल में लोकसभा निर्वाचन 2024 में भाग लेने वाले सभी अभ्यर्थियों के मनोनीत प्रतिनिधियों ने लेखा एवं पणजी के साथ उपस्थित होकर लेखा संधारण का कार्य कराया तथा जांच भी कराया इस जांच संधारण कार्य में भारतीय जनता पार्टी की ओर से प्रभाकर सिंह, राष्ट्रीय जनता दल की ओर से सैयद तुफैल अख्तर ,बहुजन समाज पार्टी की ओर से मनोज राम ,निर्दलीय की ओर से ब्रजकिशोर कुमार ,रहमान जरतब खान एवं अरशद खान उपस्थित थे. सहायक व्यय प्रेक्षक के द्वारा राजनीतिक दल के सभी अभ्यर्थियों का कैश बुक एवं अन्य वित्तीय कागजातों की द्वितीय चरण की जांच की गई. नोडल पदाधिकारी ने बताया कि तृतीय चरण की जांच 16 अप्रैल को योजना भवन औरंगाबाद में जांच की जाएगी .