ईवीएम कमीशनिंग को लेकर डिस्पैच सेंटर पहुंचे डीएम व एडीएम,मतदाता निर्भीक होकर करें मतदान

संतोष कुमार ।

मुख्यालय स्थित इंटर विद्यालय में बने रजौली एवं हिसुआ विधानसभा के डिस्पैच सेंटर में ईवीएम कमीशनिंग के शुरू होने पर गुरुवार को जिला पदाधिकारी नवादा सह निर्वाची पदाधिकारी प्रशांत कुमार एवं एडीएम चन्द्रशेखर आजाद ने निरीक्षण किया।इस दौरान एसडीओ रजौली आदित्य कुमार पीयूष,बीडीओ अनिल मिस्त्री एवं बीपीआरओ राजन कुमार के अलावे अन्य पदाधिकारीगण मौजूद रहे।लोकतंत्र के महापर्व कहे जाने वाले लोकसभा के चुनाव के पहले चरण में नवादा संसदीय क्षेत्र में होने वाले मतदान को लेकर इंटर विद्यालय रजौली में रजौली एवं हिसुआ विधानसभा का डिस्पैच सेंटर बनाया गया है।मगध रेंज के आयुक्त से लेकर जिलाधिकारी,पुलिस अधीक्षक,डीडीसी,एडीएम,एसडीओ एवं एसडीपीओ समेत दर्जनों अधिकारियों ने इस डिस्पैच सेंटर का दर्जनों बार से भी अधिक निरीक्षण कर व्याप्त कमियों को दूर किया जा रहा है।प्रशासनिक निरीक्षण के बाद डिस्पैच सेंटर पूर्णतः तैयार है।दोनों विधानसभाओं में उपयोग होने वाले ईवीएम एवं अन्य जरूरी सामान भी डिस्पैच सेंटर पहुंच गया है।इंटर विद्यालय के मैदान में हिसुआ विधानसभा के वाहन पड़ाव बनाया गया है।इसके अलावा रजौली विधानसभा के वाहनों के लिए अनुमंडल परिसर की बगल में खाली पड़ी जमीन पर वाहनों का पड़ाव स्थल चयन किया गया है।डिस्पैच केंद्र के समीप एचडी के द्वारा पेयजल, वेंडर को टेंट का निर्माण एवं नगर पंचायत को साफ सफाई तथा बिजली विभाग को बिजली कनेक्शन निर्वाध रूप से देने एवं बिजली सुचारू रखने के अलावे निर्देशित किया गया है।नवादा जिला प्रशासन द्वारा लोक सभा चुनाव को लेकर कमर कस लिया गया है।एक तरफ जहां जिला प्रशासन द्वारा चुनाव में वोट प्रतिशत बढ़ाने को लेकर तरह तरह के कार्यक्रम किया जा रहा है।वहीं दूसरी तरफ बूथ सेंटर को दुरुस्त करने को लेकर लगातार निरीक्षण भी इनके द्वारा किया जा रहा है।

निर्भीक होकर ज्यादा से ज्यादा संख्या में बूथ पर पहुंचे मतदाता-

जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए कहा कि वे अपने पदस्थापन के बाद तीसरी बार रजौली आये हैं।पहली बार वे चितरकोली स्थित समेकित जांच चौकी पर पहुंच पुलिस एवं उत्पाद बलों को जांच हेतु महत्वपूर्ण निर्देश भी दिए थे।वहीं डिस्पैच सेंटर का लगातार दो बार निरीक्षण किया।साथ ही कहा कि आज से ईवीएम कमीशनिंग शुरू हुई है,जो अगले दो-तीन दिनों में पूरी कर ली जाएगी।जिलाधिकारी ने कहा कि नवादा लोकसभा के मतदाताओं से अपील है कि वे 19 अप्रैल को होने वाले मतदान में ज्यादा से ज्यादा लोग वोट करें।उन्होंने मतदताओं को यह आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन द्वारा निष्पक्ष,भयमुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में मतदान के संचालन को लेकर सभी तैयारियां की जा चुकी है।साथ ही कहा कि चुनाव हेतु पर्याप्त से भी अधिक पुलिस बल मौजूद हैं।जिला प्रशासन द्वारा क्षेत्र में होने वाली हर गतिविधियों पर पैनी नजर बनाए हुए है।वहीं शांति में विघ्न डालने वालों के साथ प्रशासन सख्ती से निपटेगी।