बिन्यदा अकादमी में पुण्यतिथि मनाने की तैयारी को ले किया गया बैठक
चंद्रमोहन चौधरी ।
बिक्रमगंज शहर के सासाराम रोड स्थित बिन्यदा अकादमी के कार्यालय कक्ष में आगामी 13 अप्रैल को पुण्यतिथि मनाने की तैयारी को लेकर किया गया बैठक। बैठक की अध्यक्षता विद्यालय के प्रधानाध्यापक के0 के0 सिंह ने किया । इस दौरान उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि शिक्षा का अलख जगाने वाले बिन्यदा अकादमी के संस्थापक सह निदेशक विनय कुमार सिंह के पूज्य पिताजी स्वर्गीय बहादुर सिंह की आगामी 13 अप्रैल को 25वीं पुण्यतिथि मनायी जाएगी। जिसकी तैयारी को लेकर यह बैठक किया गया है। स्वर्गीय बहादुर सिंह की मृत्यु वर्ष 1999 में हुई थी तब से लेकर आज तक उनके सुपुत्र विनय कुमार सिंह के द्वारा प्रत्येक वर्ष पुण्य तिथि के अवसर पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए श्रद्धांजलि दी जाती है। कार्यालय कक्ष में बैठक के दौरान सर्व समिति से निर्णय लिया गया कि विद्यालय के संस्थापक सह निदेशक विनय कुमार सिंह के पिताजी की 25वीं पुण्यतिथि पर वर्ग नर्सरी से लेकर वर्ग 1 तक के सभी बच्चों का नामांकन निशुल्क किया जाएगा ।
इसके साथ ही संध्या में भजन व सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा। जिसकी प्रस्तुति मशहूर गायक छोटु बिहारी के द्वारा किया जाएगा। पुण्यतिथि पर पहुंचे अनुमंडल क्षेत्र के सामाजिक कार्यकर्ता, जनप्रतिनिधि व पत्रकारों को सम्मानित करने का भी कार्य किया जाएगा। मौके पर मानी पंचायत के सरपंच अनिल कुमार चंचल, वार्ड संख्या 04 के वार्ड सदस्य गुड्डू सिंह, मझौली पंचायत के मुखिया भोला सिंह, उमाशंकर सिंह, भूपेंद्र सिंह, विकास सिंह, शिवेश सिंह के साथ विद्यालय के सभी शिक्षक व कर्मचारीगण मौजूद थे।