मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने किया भाजपा कार्यालयों का उद्घाटन
मनोज कुमार ।
आज बिहार सरकार के सहकारिता सह पर्यावरण मंत्री माननीय डॉक्टर प्रेम कुमार ने गया महानगर के उत्तरी मंडल, मध्य मंडल एवं दक्षिणी मंडल में भाजपा का चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। मध्य मंडल में मंडल अध्यक्ष पंकज लोहानी ने डॉ कुमार का स्वागत किया इसके बाद टेकारी रोड स्थित पंकज होटल में बनाए गए अस्थाई चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किए। वहीं दक्षिणी मंडल में मंडल अध्यक्ष राजीव सिन्हा ने डॉ कुमार का स्वागत किया इसके उपरांत चांदचौरा स्थित कोलेरा अस्पताल के निकट सोना सदन में बनाए गए अस्थाई चुनावी कार्यालय का उद्घाटन किया। उत्तरी मंडल में मंडल अध्यक्ष शंभू यादव ने डॉ कुमार का स्वागत किए इसके उपरांत उत्तरी मंडल का चुनावी कार्यालय का आनंदी मां मंदिर के निकट उत्सव होटल में उद्घाटन किए। उद्घाटन के उपरांत डॉ कुमार ने उपस्थित कार्यकर्ताओं बूथ जीतो चुनाव जीतो का मंत्र देते हुए आवाहन किए की घर-घर गांव गांव जाए और माननीय मोदी जी के 10 वर्षों के कार्यकाल के योजनाओं की जानकारी दें एवं जनता से अपील करें फिर से एक बार मोदी सरकार, अबकी बार 400 पार के साथ ही साथ डॉ कुमार ने कहा कि माननीय मोदी जी के 10 वर्षों के शासनकाल भारत के इतिहास में स्वर्णिम काल है।
आने वाले समय में मोदी जी का आह्वान है विकसित भारत विकसित बिहार का सपना साकार करने के लिए हम सभी कार्यकर्ताओं को संकल्प लेकर चुनाव के मैदान में गया से NDA के प्रत्याशी जीतन मांझी को कड़ाई छाप पर रिकॉर्ड मतों से विजय बनाकर भेजना है एवं केंद्र सरकार द्वारा मगध प्रमंडल में किए गए मोदी सरकार के कार्यों को गिनाते हुए कहा डोभी पटना नेशनल NH 83, पहाड़पुर वजीरगंज राजगीर बिहार शरीफ फोरलेन, आमस दरभंगा एक्सप्रेसवे, वाराणसी कोलकाता औरंगाबाद गया हाईवे, गया रेलवे स्टेशन 3 अरब के लागत से आधुनिकरण, आईआईएम की पढ़ाई शुरुआत, दक्षिण बिहार केंद्रीय विश्वविद्यालय की स्थापना, अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कॉलेज में दो अरब के लागत से सुपर मल्टी स्पेशलिटी अस्पताल का निर्माण का अंतिम चरण में है। किसानों के लिए 4000 करोड़ की लागत से उत्तरी कोयल सिंचाई परियोजना की स्वीकृति मिलने से गया औरंगाबाद अरवल से किसानों को सिंचाई हेतु पानी उपलब्ध कराया जाएगा। हृदय योजना के तहत माननीय मोदी जी की सरकार ने अक्षयवट सीताकुंड सरोवर बैतरणी पिता महेश्वर सहित अनेक कार्य किए गए। हम सभी को बूथ स्तर पर काम करना होगा और हर एक घर से एक-एक मतदाता को बूथ तक पहुंचने का काम करना होगा जिससे मतदान प्रतिशत 90% तक पहुंचाने का लक्ष्य होना चाहिए। आज के दोनों कार्यों के उद्घाटन कार्यक्रम में भाजपा लघु उद्योग प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक प्रेम सागर मनीष प्रकोष्ठ के क्षेत्रीय प्रभारी अमित लोहानी, विधानसभा प्रभारी अजय कुमार तानी, हम पार्टी के नगर अध्यक्ष मुकेश चौधरी, आरएलएम के नगर अध्यक्ष पीयूष कुमार, जिला महामंत्री पप्पू चंद्रवंशी, जदयू के नगर अध्यक्ष राजू बरनवाल, मंडल के महामंत्री मनीष गुप्ता राजन पांडे कमल बारिक रंजीत जी रमेश गुप्ता प्रदीप जी गौतम रजक धनंजय धीरू टिंकू गोस्वामी द्वारकाधीश सुमित संजय रविदास कंचन सिंह राकेश कुमार मीना देवी अनू बरनवाल, रीता देवी सरोज देवी आशा देवी शिवनारायण चंद्रवंशी कौशलेंद्र सिंह राहुल चंद्रवंशी आदि दर्जनों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।