सेक्टर वार मास्टर ट्रेनरों की टैगिंग अगले 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित
धीरज ।
गया।लोक सभा आम निर्वाचन 2024 के मद्देनजर स्वच्छ, निष्पक्ष एव भयमुक्त वातावरण में सम्पन्न करवाने के उद्देश्य से ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी सह ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने जिला स्कूल पहुच कर अपर समाहर्ता राजस्व को निर्देश दिया कि 19 अप्रैल के मतदान के दिन किसी भी प्रजाईडिंग ऑफिसर को ईवीएम को आपस मे बी यू, सी यू, विविपैट इत्यादि से जोड़ने तथा अन्य मॉकपोल एव मतदान समाप्ति के पश्चात क्या क्या करना होता है। संबंधित पूरी जानकारी हर हाल में सभी मास्टर ट्रेनर के माध्यम से बता दे, ताकि कोई भी दिक्कत मतदान के तिथि में नही हो सके।
डीएम ने कहा कि ज़िला कंट्रोल रूम में 12 अप्रैल से डाउट क्लीयरिंग सेन्टर बनाये। इसमें 9 विधानसभा के लिये 1-1 मास्टर ट्रेनर को पालिवार लगा कर बूथ वार सभी प्रजाईडिंग ऑफिसर से बात करेंगे एव ईवीएम को आपस मे बी यू, सी यू, विविपैट इत्यादि से जोड़ने तथा अन्य मॉकपोल एव मतदान समाप्ति के पश्चात क्या क्या करना होता है ये सभी प्रक्रियाओं को पूछेंगे, कोई डाउट रहने से उनकी डाउट को तुरंत फोन कॉल्स पर ही समाधान करवाएंगे। कंट्रोल रूम में हंटिंग लाइन रखा जाएगा, एक साथ ज्यादा से ज्यादा प्रजाईडिंग ऑफिसर से बात हो सके।डीएम ने अपर समाहर्ता राजस्व को कहा कि सेक्टर वार मास्टर ट्रेनरों की टैगिंग अगले 48 घंटे के अंदर करना सुनिश्चित करे।डीएम ने कहा कि ईवीएम डिस्पैच सेन्टर पर ट्रेनिंग मेटेरियल की पूरी उपलब्धता रखे। उसी वक़्त एक घंटे का सेशन चलाकर प्रजाईडिंग ऑफिसर को जो भी डाउट हैं, उसका समाधान भी करवा दिया जाय। प्रजाईडिंग ऑफिसर को पूरी तरह गाइड करना होगा।डीएम ने कहा कि सभी सेक्टर पदाधिकारी के साथ 5-5 मास्टर ट्रेनर को सेपरेट रखना होगा, ताकि कही भी कोई दिक्कत होने से तुरंत संबंधित सेक्टर द्वारा समाधान करवाया जा सके। इसके उपरांत ज़िला स्कूल में मतदान कर्मियों का हो रहे वोटिंग का निरीक्षण किया है। डीएम ने कहा कि वीडियोग्राफी पूरी तरह करवाये। पोस्टल वैलेट से किये जा रहे मतदान में लगे पदाधिकारी एव अन्य पदाधिकारी को खाना पानी नास्ता पूरी तरह समय पर मिले, इसे सुनिश्चित करवाने का निर्देश अपर समाहर्ता आपदा को दिया है।