रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर सासाराम जंक्शन पर चलाया गया जागरुकता अभियान

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। पंडित दीनदयाल उपाध्याय रेल मंडल के सासाराम जंक्शन पर रविवार को रेल यात्रियों की सुरक्षा को लेकर रेलवे सुरक्षा बल एवं मानवाधिकार सामाजिक सुरक्षा जन कल्याण संघ द्वारा एक जागरूकता अभियान चलाया गया। रेल यात्रियों की बढ़ती भीड़ को देखते हुए आरपीएफ निरीक्षक संजीव कुमार के नेतृत्व में रेलवे की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु यात्रियों को सुझाव दिए गए तथा सुरक्षित व सुखद यात्रा को लेकर रेल प्लेटफार्म पर भी यात्रियों को जागरूक किया गया।

इस दौरान रेल यात्रियों को आए दिन हो रहे रेल दुर्घटनाओं से बचने के लिए रेल पुल का उपयोग करने, अनाधिकृत रूप से रेलवे ट्रैक पार नहीं करने एवं चलती रेलगाड़ियों के ऊपर पत्थर नहीं चलाने की सलाह दी गई। बताया गया कि सुरक्षित यात्रा के लिए बिना टिकट के यात्रा न करें तथा भीड़ को देखते हुए कम से कम समान लेकर हीं यात्रा करें। वहीं रेलगाड़ी व रेल परिसर को साफ सुथरा व स्वच्छ रखने की बात कही गई तथा रेलवे से किसी भी सहायता के लिए टॉल फ्री नंबर 139 पर कॉल करने के बारे में बताया गया। जागरूकता अभियान के दौरान आरपीएफ के उपनिरीक्षक राजेश कुमार राय, सुशील कुमार, सहायक उपनिरीक्षक दिनेश्वर राम, दिलीप कुमार, प्रधान आरक्षी ईश्वर कुमार सिंह, सौरभ कुमार यादव सहित संस्था के मीडिया प्रभारी ऋतुराज उपाध्याय, सुधीर कुमार, ज्योति कुमारी एवं मानवाधिकार से सुदर्शन सिंह, अरुण कुमार राम, डॉ. देव कुमार, प्रियंका कुमारी, नयनतारा कुमारी, गुड़िया देवी आदि उपस्थित रहे।