वाहन कोषांग के अधिग्रहित वाहनों की संपूर्ण जानकारी वीएमएस पोर्टल पर होगी अद्यतन
दिवाकर तिवारी ।
सासाराम। जिला समाहरणालय स्थित डीआरडीए संवाद कक्ष में गुरुवार को लोकसभा चुनाव को लेकर वाहन कोषांग के कर्मियों को प्रशिक्षित किया गया। प्रशिक्षण के दौरान वाहन कोषांग के संबंधित पदाधिकारी एवं कर्मियों को वीएमएस (व्हेकिल मैनेजमेंट सिस्टम) के बारे में जानकारी दी गई। ताकि लोकसभा चुनाव को लेकर अधिग्रहित वाहनों की संपूर्ण जानकारी पोर्टल व ऐप पर आसानी पूर्वक दर्ज कराई जा सके।
वीएमएस सिस्टम के तहत वाहनों का लाॅग बुक खोलना, वाहनों के अधिग्रहण पंजी में लॉग बुक का इंट्री करना, ईंधन कूपन निर्गत करना, चालक व सह चालकों के खोराकी भुगतान का लॉग बुक में एंट्री करना सहित अग्रिम पंजी में भुगतान की एंट्री आदि के बारे में जानकारी दी गई। बताया गया कि वीएमएस पोर्टल में वाहनों के लाॅग बुक एंट्री, ईंधन की मात्रा एवं भुगतान से संबंधित सभी जानकारियां अद्यतन रखी जाएगी। जिससे वाहन मालिकों को मुआवजा व ईंधन के पैसे का भुगतान आसानी पूर्वक किया जा सके। प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एडीएम चंद्र शेखर प्रसाद सिंह, जिला परिवहन पदाधिकारी रामबाबू सहित जिला एवं प्रखंड स्तरीय वाहन कोषांग के पदाधिकारी व कार्यपालक सहायक उपस्थित रहे।