एस्ट्रल कंपनी के नकली सीपीवीसी पाइप के कारोबार का खुलासा, काफी संख्या में नकली पाइप्स बरामद

दिवाकर तिवारी ।

सासाराम। एस्ट्रल सीपीवीसी पाइप कंपनी के दिल्ली से आई एक जांच टीम ने सासाराम नगर थाने की मदद से नकली पाइप्स के कारोबार का भंडाफोड़ किया है। दिल्ली के अंबिका बिहार से आए एस्ट्रल कंपनी से प्रतिनिधि एवं स्थानीय थाने की पुलिस ने शहर के पंचशील कॉलोनी स्थित मेसर्स सनप्लास्ट ट्रेडिंग कंपनी में छापेमारी कर भारी मात्रा में नकली पाइप बरामद किया। मिली जानकारी के मुताबिक 1/2 इंच के 76 पीस नकली एस्ट्रल सीपीवीसी पाइप एवं एक इंच के 153 पीस नकली सीपीवीसी पाइप बरामद हुआ है।

वहीं एस्ट्रल कंपनी के प्रतिनिधि अमित कुमार एवं दीपेंद्र सिंह के आवेदन पर नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज कर मामले में अग्रतर कार्रवाई की जा रही है। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए नगर थानाध्यक्ष राजीव रंजन राय ने बताया कि एस्ट्रल कंपनी के प्रतिनिधियों के माध्यम से सूचना मिली कि शहर के निशांत सिनेमा के समीप काफी दिनों से नकली पाइप का कारोबार किया जा रहा है। जिसके बाद नगर थाने की पुलिस एवं कंपनी के प्रतिनिधियों के साथ मेसर्स सनप्लास्ट ट्रेडिंग में छापेमारी की गई। जहां से काफी संख्या में नकली पाइप बरामद किए गए हैं। उन्होंने बताया कि कंपनी प्रतिनिधियों के आवेदन पर प्राथमिकी दर्ज की गई है तथा कारोबारी के खिलाफ अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।