भास्कर समिति भोजपुर आरा के तत्वाधान में मनाया गया वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह- डॉक्टर प्रोफेसर पतंजलि मिश्र

विश्वनाथ आनंद ।
पटना (बिहार )- भास्कर समिति भोजपुर आरा के तत्वाधान में वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. बताते चलें कि विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी 31 मार्च 2024 को नगरी प्रचारिणी सभा आरा में भास्कर समिति भोजपुर आरा के सौजन्य से वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.जिसमें मुख्य अतिथि डॉ प्रो पतंजलि मिश्र अध्यक्ष वेद विभाग काशी हिन्दू विश्वविद्यालय वाराणसी और विशिष्ट अतिथियों में सर्व श्री प्रेम रंजन मिश्र अवकाश प्राप्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश पटना, राजेंद्र कुमार शर्मा बीकानेर,पंडित श्री देव मिश्र आचार्य विश्वनाथ मंदिर वाराणसी, दीपक कुमार उपाध्याय शाक द्वीपीय ब्राह्मण समाज का राष्ट्रीय अध्यक्ष रांची,आचार्य आशीष कुमार नाइक कटक उड़ीसा , उमा शर्मा मंगेली छत्तीसगढ़ ,श्रीमती गायत्री पाठक वरीय अध्यापिका आरा की गरिमामयी उपस्थिति से सम्मेलन में चार चांद लगाया .प्रातः काल सर्व प्रथम भगवान भास्कर की पूजा अर्चना और ध्वजारोहण से समारोह का आरंभ किया गया.


भारत के कई हिस्सों से अधिक संख्या में शाक द्वीपीय ब्राह्मण समाज के प्रतिनिधियों की उपस्थिति से स्पस्ट हो रहा है कि अपने समाज में जागरूकता आई है.वैसे भी भोजपुर अन्य राज्यों से आतिथ्य सेवा भाव और श्रद्धा के साथ सम्मान करने में अग्रणी भूमिका निभाता रहा है और इस कड़ी को निरंतर अपना समाज बढ़चढ़ कर आगंतुक अतिथियों का सम्मान करने में सक्षम रहा है.श्रद्धा और शिष्टाचार तो शाक द्वीपीय ब्राह्मण को विरासत से प्राप्त होती है.जिसकी झलक नागरी प्रचारिणी सभा आरा के सभागार का आकर्षण का केंद्र रहा.मुख्य दरवाजे पर आने वाले अतिथियों के सम्मान में चंदन अक्षत से टीका लगाकर अपनी सच्ची निष्ठा स्थापित किया है.हरेक वर्ष भास्कर समिति भोजपुर आरा अपने समाज के उन सभी छात्र छात्राओं को जिन्होंने मैट्रिक, इंटर, मध्यमा, शास्त्री और आचार्य जैसे परीक्षा में प्रथम श्रेणी से सफलता प्राप्त को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र से सम्मानित किया गया।इसके साथ ही अनेक समाज के सेवा प्रदान करने वालों को भास्कर प्रभा सम्मान,भास्कर गौरव सम्मान और पंडित सभानाथ पाठक सम्मान से सम्मानित प्रतिनिधियों को प्रशस्ति पत्र और अंग वस्त्र प्रदान करते हुए सम्मानित किया गया है.मंच से तमाम विभूतियों ने सभा को सम्बोधित करते हुए अपनी खुशी भी जाहिर किया .महिला सशक्तिकरण पर भी जोर दिया गया.
पूरे कार्य को पूर्ण निष्ठा से संचालित करने में भास्कर समिति भोजपुर आरा के सभी पदाधिकारियों ने भरपूर सहयोग किया है।जिसमे समिति के अध्यक्ष डॉ चंद्रशेखर मिश्र ,उपाध्यक्ष श्री देव कुमार पांडेय,सचिव श्री राघव मिश्र जी,संयुक्त सचिव श्री सुनील कुमार मिश्र जी, और डॉ शंभू शरण पाठक जी,कोषाध्यक्ष डॉ मनोरंजन मिश्र जी,संरक्षक मंडल के डॉक्टर प्रो रंगनाथ मिश्र जी,पंडित वृज किशोर पाठक,डॉक्टर रामेश्वर मिश्र जी,श्री सोमेश्वर नाथ पांडेय जी, श्री अजय कुमार मिश्र जी,डॉक्टर सच्चिदानंद मिश्र जी, और श्री श्रीधर पांडेय जी।
कार्यकारिणी के श्री कपिल नारायण मिश्र जी और श्री बबन पांडेय जी।और जिनकी और महान कर्मठता के बिना सम्मेलन की सफलता प्रदान कराता है उनमें प्रवक्ता मीडिया प्रभारी श्री अभय कुमार मिश्र जी और श्री विवेक दीप पाठक जी का योगदान बहुत रहा है।
अंततः भास्कर समिति भोजपुर आरा का वार्षिक सम्मेलन सह सम्मान समारोह का पूर्ण मंच संचालन जो आकर्षण का केंद्र रहा इसके लिए डॉ सच्चिदानंद मिश्र जी की वाक पटुता ने सभागार को मंत्र मुग्ध कर दिया था.इसके लिए मुझे अफसोस हो रहा है की काश! मैं भी इसमें उपस्थित होता तो कितना अच्छा होता.सभी सदस्य साधुवाद के पात्र है.