दबंगों ने हथियार के बल पर घर मे घुसकर एक परिवार के साथ जमकर की मारपीट

मनोज कुमार ।

गया मे दबंगों ने हथियार के बल पर घर मे घुसकर एक परिवार के साथ जमकर की मारपीट दस लोग गंभीर रूप से हुए घायल पुलिस मामले के जांच मे जुटी गया मे दबंगों ने दिखाई दबंगई हथियार के बल पर घर मे घुस कर एक परिवार के साथ जमकर की मारपीट दस लोग गंभीर रूप से हुए घायल सभी घायलों को बेहतर इलाज के लिए गया अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल मे कराया q डीएसपी के पास कहा मुझे इन्साफ चाहिए सर यह घटना गया जिले के चंदौती थाना क्षेत्र के चमड़ी की है! वही पीड़ित रामअवतार बिंद ने बताया कि हमारे ही गाव चमड़ी के रहने वाला पप्पू यादव, संजीत यादव, मोहन यादव, कुंदन यादव, दंडू तथा अज्ञात दस की रहे संख्या मे हथियार के बल पर मेरे घर मे घुस गए और अचानक मेरे साथ साथ मारपीट करने लगे और मेरे परिवार के सभी सदस्यों के साथ लोहे के राउंड एवं लाठी तथा हथियार से प्रहार कर बेरहमी से मारपीट किया जिससे मेरा और मेरी पत्नी और भाई का सिर फट गया तथा मेरी माँ का पैर टूट गया है जो अभी गया के अनुग्रह नारायण मगध मेडिकल कालेज सह अस्पताल मे भर्ती है।

उन्होंने य़ह भी बताया कि पप्पू यादव, संजीत यादव,. मोहन यादव, कुंदन यादव, तथा दंडू यादव शराब के नशे मे धुत थे! इन्होंने यह भी बताया ये लोग हमेशा हमलोगों के साथ मारपीट किया करता है ये लोग अपराधी किस्म का इन्साफ है ये सभी लोग हमेशा गाव के लोगों के साथ मारपीट किया करता है इनलोगों से पूरे गाव वाला डरता है! इस मामले पर हम चंदौतो को लिखित आवेदन भी दिए है लेकिन चंदौतो थाना के पुलिस के द्वारा अभी तक कोई कारवाई नहीं की गई है और ना ही किसी को गिरफ्तार किया गया है और बार बार इनलोगों के द्वारा हमे और हमारे परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी जा रही इसलिए आज हम डीएसपी साहब के पास आए है और हम मांग करते है कि हमे और हमारे परिवार को सुरक्षा मुहैया करवाया जाए! वही इस संदर्भ मे गया के ला एंड ऑर्डर डीएसपी खुर्शीद आलम के बताया गया जिले के चंदौती क्षेत्र के चमड़ी गाव मे अपराधियों के द्वारा एक परिवार के घर मे घुस कर मारपीट किया गया है इस मामले पर जांच कर उचित कारवाई करते हुए जो अपराधी घटना को अंजाम दिया है पुलिस उसे जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी!

You may have missed