शहादत दिवस पर याद किए गए भगत सिंह व सुखदेव

दिवाकर तिवारी ।

शहीदे आजम की प्रतिमा स्थल पर छात्र नौजवानों ने की सभा ।

सासाराम। शहीदे आजम वीर भगत सिंह एवं राजगुरु सुखदेव के शहादत दिवस पर शनिवार को छात्र नौजवान सभा द्वारा एक विशाल सभा का आयोजन किया गया। शहर के यातायात थाने के समीप स्थित भगत सिंह की प्रतिमा स्थल पर जुटे काफी संख्या में छात्र नौजवानों ने सर्वप्रथम भगत सिंह की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। इसके बाद दो मिनट का मौन रख छात्र नौजवानों ने साम्राज्यवाद, सामंतवाद एवं देश व संविधान विरोधी ताकतों के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद की। सभा के संबोधन में भारत की कम्युनिस्ट पार्टी माले जिला सचिव अशोक बैठा ने कहा कि देश की आजादी में नौजवान छात्रों और लाखों किसान मजदूरों ने अपनी शहादत समान ढंग से दी है।

भगत सिंह एवं राजगुरु सुखदेव की शहादत दिवस के आज 94 वर्ष हो गए। लेकिन इन शहीदों की सोच का भारत आज तक नहीं बना। तथाकथित आजादी के बाद भी देश की जनता, किसान और मजदूर की हालत दयनीय है और सभी लोग गरीबी व बेरोजगारी से त्रस्त हैं। सरकार की दोहरी नीति से एक तरफ पूंजीपतियों का मुनाफा बढ़ रहा है वहीं दूसरी तरफ किसान और मजदूरों की हालत खराब होती जा रही है। आज शिक्षा की दोहरी नीति से किसान और मजदूरों के बच्चे शिक्षा से वंचित हो रहे हैं। देश से संप्रदाय व जातीय हिंसा को समाप्त करना होगा और जाति धर्म के आधार पर बनी पार्टी एवं इस नाम पर वोट मांगने वाले को वोट से वंचित करना होगा। तभी हमारे शहीदों के सपनों का भारत बनेगा। सभा की अध्यक्षता राहुल कुमार दुसाद एवं संचालन सरिता कुमारी व अमृता कुमारी द्वारा किया गया।

You may have missed