बेघर हुए लोगों की समस्या लेकर पहुंचे युवकों की हुई गिरफ्तारी

चंद्रमोहन चौधरी.

बिक्रमगंज प्रखंड क्षेत्र के आमापोखर में विगत दोनों सरकारी जमीन पर से अतिक्रमण हटाने के नाम पर प्रशासन द्वारा लगभग 50 लोगों का घर गिरा दिया गया था। जिसमें कई ऐसे लोग शामिल है, जिनका कोई दूसरा अपना आश्रय स्थल नहीं है। असहायों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए भीम आर्मी से जुड़े युवक गोल्डन पासवान एवं मनीष कुमार सोमवार को एसडीएम से मिलने उनके कार्यालय पहुंचे।

भूमिहीन असहायों को मकान के लिए भूमि आवंटित करने तथा उनकी आश्रय की व्यवस्था करने से संबंधित आवेदन अधिकारी को देखकर युवकों ने रिसीविंग की मांग करने लगे। जिस पर बात आगे बढ़ गई और अधिकारी तथा युवकों के बीच नोंक-झोक होने लगी। जिस पर एसडीएम ने पुलिस प्रशासन को बुलाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार करा दिया। इसके संबंध में एसडीएम ने बताया कि दोनों युवक ऑफिस में प्रवेश कर अभद्रता करने लगे। हालांकि की दोनों को देर शाम तक कानूनी प्रक्रिया के पश्चात छोड़ दिया गया।आवेदन का रिसीविंग मांगने पर एसडीएम एवं युवकों के बीच हुई नोक- झोक।

You may have missed