चापाकल मरम्मती दल को एडीएम ने दिखाई हरी झंडी

दिवाकर तिवारी ।

शिकायतों के निष्पादन के लिए बनाए गए नियंत्रण कक्ष

सासाराम। गर्मी के मौसम में होने वाले जल संकट की समस्या को देखते हुए रोहतास जिला प्रशासन ने कार्रवाई शुरू कर दी है। लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल सासाराम के तत्वावधान में जिला समाहरणालय परिसर से एडीएम चंद्रशेखर प्रसाद सिंह ने शनिवार को चलन्त चापाकल मरम्मति दल को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जो जिले के सभी प्रखण्ड क्षेत्रों में घूम-घूम कर खराब चापाकलों की मरम्मति करेगा। इस संदर्भ में जानकारी देते हुए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल के कार्यपालक अभियंता ने बताया कि जिले के 19 प्रखंडों के 229 पंचायतों में ग्रीष्मकाल प्रारम्भ होने के पूर्व भीषण गर्मी के साथ लू से आम जनता के बचाव के लिए लोक स्वास्थ्य प्रमंडल द्वारा पेय जलापूर्ति को सुचारू रूप से बहाल रखने हेतु गठित चलंत चापाकल मरम्मति दल को रवाना किया गया है।

गर्मी के दिनों में हर वर्ष जिले के शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गंभीर जल संकट की स्थिति उत्पन्न होती है। जिसको देखते हुए ऐहितियात के तौर पर यह कार्य शुरू किया गया है। उन्होंने बताया कि लोक स्वास्थ्य प्रमण्डल द्वारा जिले में संस्थापित सरकारी चापाकलों का एक सर्वेक्षण भी किया गया है। जिसमें से कई चापाकल खराब पाए गए हैं। चलन्त चापाकल मरम्मति दल पहले सभी प्रखण्डों में जाकर बंद पड़े चापाकलों की मरम्मति करेगा ततपश्चात अन्य स्थलों से भी खराब चापाकलों की सूचना प्राप्त होने पर उसकी मरम्मति की जाएगी। कार्यपालक अभियंता ने कहा कि सभी प्रखण्डों में चापाकलों के मरम्मति हेतु एक जन शिकायत पुस्तिका भी संधारित की गई है। जिसमें संबंधित कनीय अभियंता, सहायक अभियंता और जिला जन शिकायत दूरभाष संख्या अंकित है। इसके अतिरिक्त लोक स्वास्थ्य प्रमंडल, सासाराम अन्तर्गत चापाकल मरम्मति हेतू प्राप्त शिकायतों के त्वरित निष्पादन हेतु एक नियंत्रण कक्ष का भी गठन किया गया है। जिसके दूरभाष संख्या 8544428995 पर चापाकल मरम्मती हेतु शिकायत दर्ज कराई जा सकती है।

You may have missed