जिले में मंडल करा कार्यक्रम द्वारा जब नारी है शक्ति फिर क्यों बने नारी बेचारी?
गजेंद्र कुमार सिंह ।
शिवहर जिले में मॉडल कार में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया जिसमें एक कार्यक्रम के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मंडल कारा आई.डी.आई.ए. (इंक्रीसिंग डाइवरसिटी बाई इंक्रीसिंग एक्सेस) संस्था एवम कारा प्रशासन के संयुक्त तत्त्वधान मे महिला अधिकारों एवम विधिक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए आई.डी.आई.ए. बिहार चैप्टर के टीम लीडर सौरभ कुमार सहित सभी आगंतुको का स्वागत किया।कार्यक्रम मे आगे दल की सदस्य अदिति उत्कर्ष, प्रणवि दिव्या, प्रकृति रंजन, उमेश्वरी रंजन एवम आदित्य कुमार झा ने कारा संसिमित महिला बंदियों को अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस की बधाई दी। दल के सदस्यों द्वारा महिला बंदियों को विधिक जागरूकता के तहत घरेलू हिंसा, यौन उत्पीड़न, कार्यस्थल पर यौन उत्पीड़न, दहेज हत्या, बलात्कार, पोक्सो अधिनियम, कन्या भ्रुण हत्या, साइबर क्राइम आदि के विभिन्न प्रावधानों व उपचार के विषय मे बताया।
दल के सदस्यों द्वारा गिरफ्तार महिला के अधिकार, पीड़ित मुआवजा योजना, महिला आयोग आदि के विषय और कार्यक्षेत्र मे विस्तार से बताया। कार्यक्रम मे उपस्थित कारा चिकित्सक डॉ तारिक अनवर आज़ाद द्वारा महिलाओं को स्वास्थ्य समस्याओं व निदान पर संछेप मे बताया।महिला सशक्तिकरण हेतु राज्य सरकार द्वारा संचालित योजनाओं के विषय मे भी बताया व उनका लाभ उठाने हेतु प्रेरित किया ।दल के द्वारा महिला कैदियों व कारा कर्मियों को राज्य महिला आयोग, जीविका, आई डी आई ए जैसी संस्थाओ के टोल फ्री नंबर भी उपलब्ध कराया जिससे आवश्यक होने पर मार्गदर्शन व सलाह प्राप्त किया जा सके। सभी आगंतुकों द्वारा पोस्टर व बूकलेट के माध्यम से जागरूकता लाने का कार्य किया गया।बताते चले कि आईडीआईए संस्था गरीब, पिछड़े व वंचित समाज के बच्चों को विधिक शिक्षा उपलब्ध कराने के क्षेत्र मे पिछले एक दशक से कार्य कर रही है।
कार्यक्रम के अंत मे कारा अधीक्षक ने उपस्थित महिलाओं को बधाई दी और अधिकार के साथ ही कर्तव्यों के निर्वहन हेतु प्रेरित किया। कारा अधीक्षक ने अतिथियों को स्वलिखित पुस्तक- मोहन से महात्मा: जेलों की भूमिका, भेंट की। मौके पर उपस्थित प्रभारी उपाधीक्षक दिनेश ठाकुर ने उपस्थित अतिथियों, महिला कर्मियो, बंदियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।