सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू करे तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन ( वृद्ध, विकलांग, विधवा ) में वृद्धि करे बिहार सरकार- कॉंग्रेस

विश्वनाथ आनंद
गया (बिहार)-बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, मोहम्मदअशरफ इमाम, प्रद्युम्न दुबे, दामोदर गोस्वामी, शिव कुमार चौरसिया, श्रवण पासवान, मोहम्मद समद, रूपेश चौधरी, राजीव रंजन गया कॉलेज, अशोक राम, सुजीत गुप्ता, राजेश अग्रवाल, आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि देश के सभी राज्यों में सामाजिक सुरक्षा पेंशन बिहार से ज्यादा है.

परंतु बिहार सरकार केवल केंद्र से मिलने वाली केवल 400 ₹ / माह ही पेंशन देती है,उस राशि में राज्य सरकार कुछ भी नहीं देती, जबकि देश के दूसरे राज्य सरकारें अपने फंड से पैसा मिला कर 1000 ₹/ माह देती है.नेताओं ने कहा कि बिहार सरकार 60 से 79 वर्ष के लोगों को कम से कम 400 के जगह 1000 तथा 80 से ऊपर वाले को 1100 रुपया देने का काम करे, ताकि इस महँगाई के समय में बूढे, विधवा, विकलांग लोगों को कुछ सहारा मिल सके.नेताओं ने कहा कि कॉंग्रेस पार्टी सरकारी कर्मचारियों को मिलने वाली पुरानी पेंशन योजना को भी लागू कराने की मांग केंद्र सरकार से किया है. सरकारी कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना लागू कराने तथा सामाजिक सुरक्षा पेंशन को दुगुना करने हेतु कॉंग्रेस पार्टी चरणबद्ध आंदोलन चलाएगी.

You may have missed