जिले में बीज वितरण के तहत किसानों को मूंग तथा मक्का के बीज उपलब्ध कराया गया

गजेंद्र कुमार सिंह .

जिला कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार के निर्देश के आलोक में ई-किसान भवन शिवहर में किया जा रहा बीज वितरण

शिवहर—- जिला कृषि पदाधिकारी कमलेश कुमार के निर्देश के आलोक में शिवहर प्रखंड परिसर स्थित ई-किसान भवन में गरमा मौसम बीज वितरण कार्यक्रम के तहत बीज वितरण किया जा रहा है।प्रखंड क्षेत्र के 510 किसानों को अब तक मूंग तथा मक्का के बीज अनुदान के राशि पर वितरण किया गया है ,वही 20 किसानों को मकई का बीज वितरण किया गया है।आवंटित कृषि विभाग के द्वारा कृषि समाधान केंद्र को पांच पंचायत तथा महावीर इंटरप्राइजेज के प्रोपराइटर राम विनय कुमार गुप्ता के द्वारा प्रखंड क्षेत्र के 6 पंचायत यथा कुशहर, नगर परिषद शिवहर, हरनाही , सुगीया ,खैरमा दर्प तथा सरसौला खुर्द के किसानों को अनुदान के तौर पर मूंग एवं मकई के बीज उपलब्ध कराया गया है। तथा जो किसान बीज लेने के लिए नहीं आ सकते उन्हें प्रति किलो 5 की दर से महावीर इंटरप्राइजेज के द्वारा बीज होम डिलीवरी उपलब्ध कराया जा रहा है।

बताया है कि 10 वर्ष से कम योजना के अंतर्गत मूंग 146.50 पैसे प्रति किलो बीज सरकारी दर है। जिसे अनुदान 110 .80 पैसे दी जा रही है तथा 35 70 पैसे प्रति किलो किसानों को बीज उपलब्ध कराया जा रहा है। वही मकई 137.50 पैसे सरकारी दर है, अनुदान 110 किलो की दर से दिया जा रहा है , किसानों को मात्र 27.50 पैसे प्रति किलो की दर से मकई का बीज उपलब्ध कराया जा जा रहा है।