जनता दरबार में आये हुए लगभग 50 से अधिक व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुना
मनोज कुमार ।
गया, ज़िले में कल अतिविशिष्ट व्यक्तियों के परिभ्रमण को लेकर विधि व्यवस्था एव अन्य तैयारी को लेकर आज जनता दरबार स्थगित किया गया था। परंतु आज दूर दराज से कई व्यक्ति आज जनता दरबार समझ कर समाहरणालय में आ चके थे, ज़िला पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम को जानकारी मिलते ही व्यस्ततम समय निकाल कर आये सभी व्यक्तियों के समस्याओं को अपने चैंबर में बारी बारी से सुना। आज जनता दरबार में आये हुए लगभग 50 से अधिक व्यक्तियों के मामले को गंभीरतापूर्वक सुनते हुए संबंधित पदाधिकारियों को प्राप्त आवेदनों को जांच यथाशीघ्र कराते हुए जांच प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया।आवेदकों के कई मामलों में जिला पदाधिकारी द्वारा जिले के वरीय पदाधिकारी यथा उप विकास आयुक्त, अपर समाहर्ता, अनुमंडल पदाधिकारी संबंधित प्रखंड के नामित जिला स्तरीय पदाधिकारी आदि द्वारा मामले को जांच करने का भी जिम्मा दिया गया है।जनता दरबार में प्रधानमंत्री आवास / मुख्यमंत्री आवास योजना से संबंधित आए मामलों को जिला पदाधिकारी ने उप विकास आयुक्त को संबंधित आवेदनों को यथाशीघ्र जांच करते हुए पात्रता रखने वाले व्यक्तियों को प्रधानमंत्री/ मुख्यमंत्री आवास योजना का लाभ देने हेतु अग्रेतर कार्य करने का निर्देश दिया।
जनता दरबार में कई व्यक्तियों ने भूमि विवाद, आपसी बटवारा, अतिक्रमण, जमीन संबंधी दिक्कते आदि से संबंधित आवेदन दिए। उन सभी आवेदन के आलोक में जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं अनुमंडल पदाधिकारी तथा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के अध्यक्षता में थाना स्तर एवं अनुमंडल स्तर पर हर शनिवार को आयोजित होने वाले जनता दरबार में दोनों पक्षों के व्यक्तियों को बुलाकर संबधित मामलों को प्राथमिकता देते हुए निराकरण कराने का निर्देश दिए।
जनता दरबार में जमीन से संबंधित अत्यधिक मामले को देखते हुए जिला पदाधिकारी ने आए आवेदनों को सभी भूमि सुधार उप समाहर्ता को निर्देश दिया कि अच्छे तरीके से आए आवेदनों को जांच करते हुए संबंधित अधिकारियों द्वारा नियमानुसार उचित कार्रवाई करने हेतु आदेशित करें। इसके साथ ही प्राप्त कई आवेदनों के विरुद्ध वरीय पदाधिकारी नामित कर जांच हेतु निर्देशित किया है। साथ ही जांच पदाधिकारी को निर्देश दिया है कि प्राप्त आवेदन को अधिकतम 7 दिनों में जांच करते हुए दोषी कर्मी/ पदाधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई हेतु प्रेषित करे।जनता दरबार में कई व्यक्ति परिमार्जन के संबंध में आवेदन दिए जिसपर जिला पदाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारी एवं राजस्व पदाधिकारी को सख्त निर्देश दिया कि परिमार्जन हेतु लंबित आवेदनों को तेजी से निष्पादन करें।
टिकारी अनुमंडल क्षेत्र के कुछ महिला आवेदक ने राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन दिया, इसपर डीएम ने अनुमंडल पदाधिकारी टेकारी को दूरभाष पर निर्देश दिया कि अपने क्षेत्र के एमओ द्वारा कैम्प लगाकर राशन कार्ड बनवाने हेतु आवेदन प्राप्त करे। किसी भी व्यक्ति को बेवजह नही दौड़ाए राशन कार्ड बनवाने के लिये, हर हाल में सहयोग करे।
खिजरसराय के आये अति भुजुर्ग व्यक्ति के मामले को सुनते हुए डीएम ने सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा को निर्देश दिया कि अनुमंडल पदाधिकारी नीमचक बथानी से बात कर इस भुजुर्ग व्यक्ति के आपसी घरेलू मामलों को निपटारा करवाये एव इन्हें भुजुर्ग व्यक्ति वाले संचालित योजना के तहत इन्हें लाभ दिलवाए।