अज्ञात ट्रक ने टोटो में मारी टक्कर,पिता की गई जान,पुत्र घायल

संतोष कुमार ।

थाना क्षेत्र के महादेव मोड़ के समीप शुक्रवार की सुबह बस स्टैंड से चौथा गांव जा रहे टोटो में अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी।जिससे टोटो पर सवार पिता की मौत ट्रक के नीचे आ जाने से हो गई।वहीं टोटो चला रहा पुत्र गम्भीर रूप से घायल हो गया।सड़क दुर्घटना के बाद स्थनीय ग्रामीणों द्वारा पुलिस एवं प्रशासन को सूचना दिया गया।सूचना के आलोक में प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार एवं एसआई गौतम कुमार घटनास्थल पर पहुंच क्षत-विक्षत शव को कब्जे में लिया।वहीं ग्रामीणों के सहयोग से घायल को अनुमंडलीय अस्पताल इलाज हेतु भर्ती किया गया।अस्पताल में ड्यूटी में रहे चिकित्सक डॉ दिलीप कुमार ने कहा कि घायल की पहचान चौथा गांव निवासी भगीरथ साव के पुत्र सोनू साव के रूप में हुई है।जिसका प्राथमिक इलाज किया गया।प्रभारी थानाध्यक्ष ने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृतक की पहचान चौथा गांव निवासी स्व चौबा साव के 48 वर्षीय पुत्र भगीरथ साव के रूप में हुई है।वहीं मृतक का मंझला बेटा सोनू कुमार घायल हुए है।वहीं मृतक के परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है।

ओभरब्रिज के नीचे बने अंडरपास के समीप नहीं है कोई स्पीड ब्रेकर

घटना की सूचना मिलने पर एसडीओ आदित्य कुमार पियुष एवं बीडीओ अनिल मिस्त्री घटनास्थल पर पहुंच मृतकों के परिजनों को सांत्वना दिया।साथ ही मृतक के अंतिम संस्कार हेतु 20 हजार रुपये का चेक मृतक के आश्रितों को दिया गया।ग्रामीणों ने एसडीओ से कहा कि ओभर ब्रिज के नीचे बने अंडरपास के समीप स्पीड ब्रेकर नहीं रहने के कारण वाहन का परिचालन अत्यधिक गति से सड़क पर होता है।वहीं अंडरपास से निकल कर सड़क के दूसरे ओर जाने वाले बाइक चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को काफी परेशानी भी होती है।साथ ही कहा कि आज की भयाभव घटना भी इसी का परिणाम है।एसडीओ ने मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों को समझाया एवं सरकारी योजनाओं से लाभान्वित करने का सांत्वना भी दिया।साथ ही कहा कि एनएचएआई के पदाधिकारियों से बात कर स्पीड ब्रेकर आदि डलवाया जायेगा।

क्या कहते हैं थानाध्यक्ष-

इस बाबत पर प्रभारी थानाध्यक्ष सह एसआई अजय कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम हेतु नवादा भेजा गया है।मृतक एवं घायल के परिजनों द्वारा लिखित आवेदन देने के बाद उचित कानूनी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी।