जमाबंदी पर रैयत का नाम चढ़ाने को लेकर सप्ताह में तीन दिन शिविर का आयोजन

संतोष कुमार.

जमीन निबन्धन के नए नियम के लागू होने से जमीन बिक्री करने में लोगों को काफी परेशानी हो रही है।जिसको लेकर बिहार सरकार के निर्देशानुसार रजौली अंचल क्षेत्र के सभी पंचायतों में अंचल कर्मचारी के सहयोग से शिविर का आयोजन कर जमाबंदी पर रैयत का नाम चढ़ाने की प्रक्रिया शुरू की गई है।अंचलाधिकारी मो गुफरान मजहरी ने बताया कि विभागीय निर्देशानुसार प्रत्येक मंगलवार,बुधवार एवं गुरुवार को शिविर लगाकर जमीन के जमाबंदी पर रैयत का नाम चढ़ाया जाएगा।

इसको लेकर अंचल कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वे सुनिश्चित समय पर पंचायत भवन अथवा सामुदायिक भवन में उपस्थित होकर जमाबंदी के रैयत के परिजनों द्वारा स्वयं घोषणा पत्र के आधार पर वंशावली बनाकर उनके नाम को जमाबंदी पर चढ़ाया जाएगा।साथ ही कहा कि वैसे अंचलकर्मी जो दो पंचायतों का कार्यभार सम्भाल रहे हैं।वे एक दिन में आधे-आधे समय दोनों पंचायतों में देकर कार्य का निष्पादन करेंगे।इससे जमीन बिक्री करने में लोगों को काफ़ी सहूलियत होगी।वहीं अंचलाधिकारी ने आमलोगों से अपील किया कि जिनके जमीन दादा-दादी अन्य परिजनों के नाम पर हैं।वे लोग शिविर में आकर जमाबंदी पर अपना नाम जरूर चढ़वाएं।

You may have missed