बिहार पुलिस दिवस पर किया गया रक्तदान शिविर आयोजित

चंद्रमोहन चौधरी .

थाना परिसर बिक्रमगंज में बिहार पुलिस दिवस के अवसर पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया।एसडीपीओ बिक्रमगंज कुमार संजय ने रक्तदान कर शिविर का शुभारंभ किया। इस दौरान काराकाट थानाध्यक्ष फुलदेव चौधरी सहित अनुमण्डल क्षेत्र कई थाना के थानाध्यक्ष सहित लगभग 50 पुलिस अधिकारी व कर्मियों ने रक्तदान किया। एसडीपीओ ने बताया कि रक्त दान महादान है। सबको रक्तदान के लिए आगे आना चाहिए।कई बार मरीजों को ब्लड नहीं मिलने से उसकी मौत हो जाती है।

इसलिए पुलिस दिवस को लेकर इसका आयोजन किया गया। उन्होंने बताया कि पुलिस सप्ताह चल रहा है। इसमें लोगों से मिल कर पुलिस व पब्लिक के रिश्ते को डेवलप किया जा रहा है। इसके तहत हीं रक्तदान शिविर का भी आयोजन किया गया है। उन्होंने कहा कि आमतौर पर लोग रक्त दान से इसलिए डरते हैं, क्योंकि उन्हें लगता है कि इससे शरीर में कमज़ोरी हो जाएगी। जबकि ऐसा नहीं है, ब्लड डोनेट करने से शरीर को कई फायदे मिलते हैं। रक्तदान से दिल की सेहत में सुधार होता है, वज़न कंट्रोल में रहता है, कैंसर जैसी बीमारियों का जोखिम कम होता है। इस मौके पर थानाध्यक्ष बिक्रमगंज ललन कुमार सहित कई पुलिस अधिकारी और जवान उपस्थित थे। सदर अस्पताल सासाराम की टीम ने रक्तदान कराया।

You may have missed