व्यय लेखा पंजी संधारण हेतु सभी प्रपत्रों का संकलन कर लेखा जांच करने हेतु कार्य योजना तैयार करले – जिला निर्वाचन पदाधिकारी
DHIRAJ.
गया। आगामी लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल, निष्पक्ष, जीरो एरर, त्रुटि रहित के साथ-साथ पूरी शांति माहौल में चुनाव संपन्न कराने हेतु हम सभी कटिबद्ध हैं। इसी कड़ी में आज ज़िला निर्वाचन पदाधिकारी गया डॉ० त्यागराजन एसएम ने निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर कई आवश्यक निर्देश दिए हैं। उपस्थित कोषांग के पदाधिकारी को निर्देश दिया कि व्यय लेखा पंजी संधारण हेतु सभी प्रपत्रों का संकलन कर लेखा जांच करने हेतु कार्य योजना तैयार कर ले। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों को व्यय लेखा पंजी को संधारित करने हेतु अभी से ही अपने कर्मियों को प्रशिक्षण करवाना सुनिश्चित करें। व्यय लेखा पंजी की विधानसभा वार जांच कर कार्यक्रम तैयार कर व्यापक प्रचार प्रसार के माध्यम से सभी अभ्यर्थियों को इसकी सूचना उपलब्ध करवाना सुनिश्चित करेंगे।
अभ्यर्थियों द्वारा अवैध नगद राशि इत्यादि की आवागमन एवं प्रयोग को रोकने हेतु फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टैटिक सर्विलांस टीम का गठन विधानसभा वार करना एवं निर्वाची पदाधिकारी के सहयोग से इस टीम में दंडाधिकारी पुलिस पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति कर जीपीएस युक्त वाहन वीडियोग्राफी एवं माइक सहित इत्यादि की व्यवस्था के साथ जांच अभियान चलवाना सुनिश्चित करे। भारत निर्वाचन आयोग द्वारा प्राप्त दिशा निर्देशों का पूरी तरह अनुपालन करवाना सुनिश्चित करे। राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल 01 विनय कुमार एवं राज्य कर संयुक्त आयुक्त आंचल 2 के ओमप्रकाश सिंह को निर्देश दिया है कि व्यय अनुश्रवण कोषांग को अच्छे तरीके से संचालन करावे। उन्होंने कहा कि अवैध कैस करेंसी जब्ती, अवैध तरस्करी, अवैध शराब, ड्रग्स, अफीम इत्यादि का निरंतर जांच करें एवं जांच प्रतिवेदन उपलब्ध करावे। फ्लाइंग एस्कॉर्ट पदाधिकारी द्वारा जो भी जांच या छापेमारी के दौरान बारामदी करेंगे उसकी रिपोर्टिंग काफी महत्वपूर्ण रहेगा। छापेमारी के दौरान बारामती पर विशेष ध्यान रखना होगा। वास्तविक बारामती का अच्छे तरीके से प्रतिवेदन तैयार करते रहेंगे। उन्होंने निर्देश दिया कि कल से ही जिले के बॉर्डर वाले क्षेत्र में फ्लाइंग स्कॉट एवं स्टेटिक सर्विलांस की टीम छापेमारी अभियान शुरू करें। इसके अलावा अपर समाहर्ता लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी सुबोध कुमार को भी निर्देश दिया है कि गया रेलवे स्टेशन एवं गया हवाई अड्डा पर भी फ्लाइंग स्क्वायड एवं स्टेटिक सर्विलांस के एक टीम को लगाकर जांच करवाते रहे हैं। जिला पदाधिकारी ने निर्देश दिया है कि अगली बैठक में जिले के सभी एनफोर्समेंट एजेंसी यथा इनकम टैक्स, रेलवे, पोस्ट ऑफिस, इनकम टैक्स, परिवहन पदाधिकारी, नारकोटिक्स, जीएसटी के पदाधिकारी, उत्पाद विभाग के पदाधिकारी, पुलिस विभाग के पदाधिकारी, एयरपोर्ट के अधिकारी, सीआईएसएफ के अधिकारी को भी बैठक में उपस्थित रहने हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी अग्रेतर कार्रवाई करना सुनिश्चित करें।
इस बैठक में अपर समाहर्ता लोक शिकायत, राज्य कर संयुक्त आयुक्त अंचल 01 गया,अंचल 02 गया, राज्य कर अपर आयुक्त अंकेक्षण, राज्य कर सहायक आयुक्त सहित ज़िले के सभी राज्य कर आयुक्त के अधिकारी उपस्थित थे।