करपी में मनरेगा योजना अन्तर्गत निर्मित महात्मा गांधी खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया

MANOJ KUMAR.

श्री श्रवण कुमार, माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग, समाज कल्याण तथा खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण, बिहार सरकार, श्री चन्देश्वर प्रसाद चन्द्रवंशी, माननीय सांसद, जहानाबाद एवं श्री कृष्णनन्दन यादव, पूर्व विधायक, अतरी द्वारा खिजरसराय प्रखण्ड के ग्राम पंचायत जमुआवां के +2 जनता उच्च विद्यालय, करपी में मनरेगा योजना अन्तर्गत निर्मित महात्मा गांधी खेल स्टेडियम का उद्घाटन किया गया।माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग द्वारा खेल स्टेडियम के उदघाटन के पश्चात अपने उदबोधन में गया जिला में व्यापक स्तर पर खेल स्टेडियमों के निर्माण कराने के कदम को सराहा गया तथा इस कार्य को मॉडल के रूप में अन्य जिलों में लागू करने की बात कही गई। उद्घाटन पश्चात स्कूल परिसर में माननीयों के द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया।

स्वागत सम्बोधन करते हुए उप विकास आयुक्त, गया ने कहा कि माननीय मुख्यमंत्री एवं माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग, बिहार सरकार का ग्रामीण क्षेत्रों में खेलों की आधारभूत संरचना का जो विजन है, उस विजन को अपर मुख्य सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं जिला पदाधिकारी, गया के नेतृत्व में धरातल पर उतराने का कार्य गया जिला में किया गया है। गया जिला के 20 प्रखण्डों में मनरेगा से बन रहे खेल स्टेडियम से न सिर्फ रोजगार सृजन हुआ है बल्कि ग्रामीण युवाओं के लिए अच्छे एवं गुणवत्तापूर्ण खेल की संरचनाएँ तैयार हुई है।
माननीय मंत्री, ग्रामीण विकास विभाग की पहल पर ही भारत सरकार द्वारा खेल स्टेडियम को मनरेगा के अनुमान्य कार्यों में शामिल किया गया था। इस प्रकार का स्टेडियम बिहार का ही नहीं बल्कि भारत में संभवतः प्रथम ऐसा खेल स्टेडियम है जहाँ मनरेगा योजना से खेलों की गुणवत्तापूर्ण आधारभूत संरचना एक जगह उपलब्ध कराकर स्पोटर्स इकोसिस्टम /खेलों का वातावरण बनाने का कार्य इस स्तर पर किया गया है। माननीय मंत्री द्वारा बताया गया कि बिहार सरकार की नीतियों का परिणाम है कि शहरों की तर्ज पर ग्रामीण क्षेत्रों में भी खेलों की आधारभूत संरचना का निर्माण होने से ग्रामीण क्षेत्र के युवा राष्ट्रीय एवं अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा सकेगें।
माननीय सांसद, जहानाबाद द्वारा बताया गया कि मनरेगा अन्तर्गत निर्मित खेल स्टेडियमों में वॉलीबॉल, बैडमिंटन, बास्केट बॉल, खो-खो, कबड्डी, लम्बी कुद, ऊँची कुद, फुटबॉल आदि खेलों की सुविधाएँ ग्रामीण स्तर पर दी जा रही है। इसके अलावा खिलाड़ियों के लिए चेन्जिंग रूम व प्रसाधन रूम भी तैयार किया गया है। उन्होंने आशा व्यक्त की कि ग्रामीण खेल संरचनाओं का भरपूर लाभ उठायेगें। तत्पश्चात माननीय मंत्री द्वारा समाज कल्याण विभाग की विभिन्न योजनाओं से संबंधित 07 मोटोराईजड साइकिल, 07 तीनपहिया साइकिल, 03 व्हील चेयर, 01 कान की मशीन, 10 परिवारों को मुख्यमंत्री परिवारिक लाभ से संबंधित स्वीकृति पत्र तथा 10 दिव्यांग लाभार्थियों को पेंशन स्वीकृति पत्र वितरित किया गया।
जीविका अन्तर्गत कस्टम हायरिंग सेन्टर (CHC) के तहत लाभुक को 30 लाख का डमी चेक एवं टैक्ट्रर की चाभी प्रदान की गई। तत्पश्चात समृद्ध जीविका एफ.पी.सी. के तहत 03 लाभुकों को तील और मुंग के बीज से संबंधित कीट प्रदान किया गया, सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत 05 दीदीयों को 7.30 करोड़ का डमी चेक प्रदान किया गया, माइक्रो फाइनेंस के तहत जीविका के 05 दीदीयों को 100 करोड़ रूपये का विभिन्न बैंकों का डमी चेक उपलब्ध कराया गया। जीविका की नन-फार्म कार्यक्रम के तहत 05 दीदीयों को कैन्टीन एवं हाउस कीपिंग के लिए प्रथम सेवा भुगतान का वितरण किया गया।
मनरेगा अन्तर्गत सतत जीविकोपार्जन योजना के 05 लाभार्थियों को जिनका बकरी शेड मनरेगा से बनाया गया है, उनको डमी चाभी देकर सम्मानित किया गया। समेकित बाल विकास परियोजना अन्तर्गत बेटी बचाओं, बेटी पढ़ाओं योजना के तहत 05 लाभुकों को माहवारी स्वच्छता कीट, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदन योजना अन्तर्गत 6000 रूपये का डमी चेक, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना अन्तर्गत 02 लाभुकों को 2000-2000 रूपये का डमी चेक, परवरिश योजना अन्तर्गत 01 लाभुक को प्रमाण-पत्र दिया गया।
खाद्य एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग अन्तर्गत 10 लाभार्थियों को राशन कार्ड तथा खेल विभाग अन्तर्गत 14 खिलाडियों को खेल पोषाक का वितरण माननीय ग्रामीण विकास मंत्री के कर कमलों द्वारा किया गया।
माननीय मंत्री द्वारा बिहार सरकार की अनेक कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों से बातचीत की गई एवं समाज के प्रत्येक वर्ग को सरकारी योजनाओं से मिल रहे लाभ पर संतोष व्यक्त किया गया। उन्होंने कहा कि खेलों के क्षेत्र में महात्मा गाँधी खेल स्टेडियम जैसा नवीन प्रयास युवाओं के लिए संभावनाओं का द्वार खोलने का कार्य करेगा जो भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगा।

You may have missed