टेकारी में भारतीय खाद्य निगम के तत्वधान में गेहूँ क्रय करने को लेकर खुलेगा केंद्र

विश्वनाथ आनंद .
गया( बिहार )- गया जिला के टेकारी अनुमंडल में शुक्रवार को भारतीय खाद्य निगम, मंडल कार्यालय, गया द्वारा किसानों के मध्य गेहूं खरीद करने को लेकर जागरुकता शिविर का आयोजन किया गया . इस शिविर में भारतीय खाद्य निगम के पदाधिकारी अंकित व रूपेश कुमार मिश्रा उपस्थित रहे. उन्होनो संयुक्त रूप से कहा कि किसानों को अवगत कराने के उद्देश्य से जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया है . उन्होंने आगे कहा कि रबी विपन्न वर्ष 24-25 हेतु भारतीय खाद्य निगम द्वारा सीधे किसानों से गेहूं खरीद करने हेतु गया जिला के टेकारी अनुमंडल में क्रय केंद्र खोलने का निर्णय लिया गया है . उन्होंने आगे कहा कि क्रय केंद्र शीघ्र खोल दिया जाएगा .

उन्होंने कहा कि गेहूं की खरीद पिछले वर्ष के न्यूनतम समर्थन मूल्य रु 2125/- से 150 रुपए ज्यादा रु 2275/- पर किया जाएगा. भारतीय खाद्य निगम 48 घटों में पंजीकृत किसान के बैंक खाता में सीधे गेहूं का मूल्य जमा करेगा. उन्होंने कहा कि गेहू विक्रय हेतु किसानों को सरकार के वेबसाईट पर पंजीकरण करना होगा ,जो जारी है. और पंजीकरण करने में भी भारतीय खाद्य निगम किसानों का सहयोग प्रदान करेगा. किसानों को पंजीकरण में आने वाली असुविधा दूर करने हेतु हेल्पलाइन नंबर 1800 1800 110 भी अवगत कराया गया. और सूचित किया गया कि गेहूं की खरीद जून 2024 तक चलेगी. इस अवसर पर भारतीय किसान संघ के जिला उपाध्यक्ष अजय कुमार शर्मा , भारतीय किसान संघ के प्रांतीय कोषाध्यक्ष रामराशिक मिश्र, कुर्मामा पंचायत के मुखिया उमेश कुमार शर्मा , किसान निर्भय कुमार , अभय कुमार,सुजय कुमार ,धनंजय कुमार, राम पुकार शर्मा,विवेक कुमार ,अमरेंद्र कुमार समेत दर्जनों किसानों शामिल थे.